News Room Post

Ranbir Kapoor-Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने फिल्म एनिमल को बताया “खतरनाक” तो रणबीर कपूर ने दिया करारा जवाब

Ranbir Kapoor-Javed Akhtar: फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है लेकिन फिल्म में दिखाई गई हिंसा पर पहले दिन से सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में  लेखक जावेद अख्तर ने भी फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होना खतरे की तरफ इशारा है।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है लेकिन फिल्म में दिखाई गई हिंसा पर पहले दिन से सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में  लेखक जावेद अख्तर ने भी फिल्म पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होना खतरे की तरफ इशारा है। हालांकि अब एक्टर ने फिल्म पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।

आलोचना करने वालों को रणबीर का जवाब

एनिमल की सक्सेस पार्टी में रणबीर ने कहा है कि कुछ लोगों को हमारी फिल्म से दिक्कत है लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर मिली सफलता ये साबित करती है कि प्यार से बड़ी जीत कोई और नहीं है। मैं पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जो आज जश्न के मौके पर यहां मौजूद है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के प्रति प्रेम से बढ़कर कुछ नहीं है..और फिल्मों से बढ़कर भी कुछ नहीं है। बता दें कि एक्टर ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन हाल ही में  जावेद अख्तर ने ही फिल्म पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा राइटर स्वानंद किरकिरे ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर फिल्म की आलोचना की थी। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश की संसद में भी एनिमल फिल्म को लेकर विवाद हुआ था। सांसद का मानना था कि फिल्म हद से ज्यादा हिंसक और महिला विरोधी है।

हिंसक लगा रणबीर का रोल

सोशल मीडिया पर भी एनिमल को लेकर विवाद हुआ था। किसी को रणबीर का रोल हिंसक लगा तो कुछ को रणबीर महिला विरोधी लगे। फिल्म के कुछ सीन्स पर भी सवाल उठाए गए,जैसे रश्मिका की ब्रा की स्टाइप खींचना या ये कहना है कि जिस महिला का यूट्रस बड़ा होता है, वो हेल्दी बच्चों को जन्म देती है..। फिल्म में रणबीर और तृप्ति डिमरी के न्यूड सीन्स को लेकर भी बवाल हुआ था। लेकिन अब एक्टर ने सभी आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दे दिया है।

Exit mobile version