News Room Post

Happy Birthday Randeep Hooda: 45 साल के हुए रणदीप हुड्डा, ड्राइवर से लेकर वेटर की नौकरी तक…कुछ ऐसा रहा उनका स्ट्रगल

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने एक से एक फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। कोई गॉडफादर न होने के बावाजूद भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। यही कारण है कि फैंस उन्हें काफी पसंद करते थे। उनकी फैन फोलोइंग भी काफी ज्यादा है। आज ये शानदार एक्टर अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

रणदीप हुड्डा का जन्म आज ही के दिन साल 1976 को हरियाणा में हुआ था। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग और थिएटर में भी काम किया करते थे। उनकी पढ़ाई सोनीपत के मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोटर्स से हुई। इसके बाद वो आगे की पढ़ाई के लिए दिल्‍ली आ गए, जहां उनका एडमिशन मशहूर स्कूल डीपीएस आरके पुरम में हुआ था। इसके बाद वो मेलबर्न पहुंच गए, जहां से उन्होंने मॉर्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्‍त की और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

बता दें कि रणदीप ने विदेश में पढ़ने और वहां के खर्चों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने वहां कई तरह के काम करने पड़े। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में रहना उनके लिए काफी मुश्किल था। वहां अपने गुजारे के लिए उन्होंने ड्राइवर से लेकर वेटर तक की नौकरी की थी।

रणदीप ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में ‘मॉनसून वेडिंग’ से की थीष। इसके बाद वो राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म ‘डी’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘सरबजीत’, ‘जन्नत 2’, ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’, ‘सुल्तान’, ‘रंगरसिया’ और ‘हाईवे’ जैसी शानदार फिल्मों में भी काम किया है।

Exit mobile version