News Room Post

शूटिंग करते-करते रो पड़ी थी रानी चटर्जी, बताया कैसे शूट हुआ इमोशनल सीन

Rani Chatterjee emotional scene shooting: ये बात तो सच है कि किसी भी सीन में जान डालने के लिए उस सीन को जीना होता है और अंदर से भाव लाने पड़ते हैं। रानी ने इस सीन के लिए मोटे-मोटे आंसू गिराए हैं

नई दिल्ली। नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकारा रानी चटर्जी की फिल्म मायके की टिकट कटा दी पिया सोशल मीडिया पर छाई है क्योंकि फिल्म को टीवी पर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के चंक्स को शेयर करते हुए फैंस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं और रानी की एक्टिंग को भी लाजवाब बता रहे हैं लेकिन इस फिल्म के लिए रानी चटर्जी ने खूब मेहनत की है, जो किसी को भी इमोशनल कर देगी। रानी ने फिल्म के एक सीन को लेकर इमोशनल पोस्ट किया है और बताया है कि ये सीन उनके लिए खास क्यों है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या लिखा है।


रानी ने सीन में डाली जान

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें फिल्म मायके की टिकट कटा दी पिया का गाना शूट हो रहा है। गाने में रानी अपनी सास की तारीफ कर रही हैं और उन्हें मां समान बता रही हैं। इस गाने मे रानी रो रही हैं और बाकी किरदार भी अपने आंसू पोंछ रहे हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस सॉन्ग करते हुए मैं सेट पर सच में इमोशन हुई थी क्योंकि इस फिल्म का एंड ही ऐसा लिखा गया था आप सभी ईमेल टैगिंग और मैसेज से मैं फिर भावुक हो गई माइके के टिकट कटा दे पिया कि पूरी टीम को शुक्रिया।


इमोशनल हुए फैंस

ये बात तो सच है कि किसी भी सीन में जान डालने के लिए उस सीन को जीना होता है और अंदर से भाव लाने पड़ते हैं। रानी ने इस सीन के लिए मोटे-मोटे आंसू गिराए हैं और सीन को परफेक्ट बनाया है। फैंस भी रानी की एक्टिंग को लाजवाब बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पूरी फिल्म में जो भी इमोशन दिखाया गया है वो अकल्पनीय था… इतना इमोशनल सीन आपने एकदम ऐसा किया। क्लाइमेक्स देखते समय मैं लगभग भावुक हो गया था। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन…एक्टिंग, लुक, एटीट्यूड और व्यवहार..सब लाजवाब है।

Exit mobile version