News Room Post

रानी चटर्जी ने 45 की उम्र में रचाई शादी! पति के साथ हाथों में हाथ डाले Photos की शेयर

Rani Chaterjee Wedding Photos: फ़ैंस लम्बे समय से रानी चटर्जी की शादी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब लगता है कि फ़ैंस के इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त हो गई हैं क्योंकि रानी ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा...

नई दिल्ली। भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी ने रचा ली शादी ? जी हाँ दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की तगड़ी लोकप्रियता है। सोशल मीडिया पर भी रानी चटर्जी को 2 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। ऐसे में फ़ैंस लम्बे समय से रानी चटर्जी की शादी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब लगता है कि फ़ैंस के इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त हो गई हैं क्योंकि रानी ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा…

रानी चटर्जी ने रचाई शादी!

रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस दूल्हा के लिबास में सजी हुई अपने पति के हाथों में हाथ लिए खड़ी नज़र आ रही हैं। नई-नवेली दुल्हन रानी बड़े ही प्यार से अपने पति की आंखों में एक टक लगाए देख रही हैं जबकि उनके पति भी दूल्हे के लिबास में नज़र आ रहे हैं।

अरे अरे घबराइए नहीं रानी चटर्जी ने कोई असल की शादी नहीं की है। दरअसल, ये तस्वीरें एक्ट्रेस की नई फ़िल्म “अम्मा” की शूटिंग से है। तस्वीर में रानी के पति बने ये शख़्स कोई और नहीं बल्कि इस फ़िल्म में एक्ट्रेस के को- स्टार राकेश बाबू हैं। इन तस्वीरों को राकेश बाबू ने ही शेयर किया है और रानी चटर्जी के साथ कम करने को एक अद्भुत अनुभव बताया है। साथ ही उन्होंने कहा की सीन के दौरान उन्हें रानी से बहुत कुछ सीखने को मिला है।

रानी चटर्जी के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस लाल घाघरे में पीला दुपट्टा पेयर किए बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इसके साथ आंखों में काजल, बिंदी, सुर्ख़ लब, हाथों में चूड़ियां, झुमके और गले में सोने का हार पहने रानी का हुस्न देखते ही बन रहा है। फ़ैंस भी रानी चटर्जी के हुस्न पर क़सीदे पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version