नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी छोटे पर्दे की क्वीन बन चुकी हैं। उनके सीरियल लगातार दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। पसंद आना भी लाजमी है क्योंकि एक्ट्रेस की एक्टिंग ही लाजवाब है। रानी का एक सीरियल है, जिसका नाम है बेटी हमारी अनमोल। ये सीरियल काफी समय से छोटे पर्दे पर टॉप पर रहा है। इस सीरियल को आप नजारा टीवी पर देख सकते हैं। आप आप सोच रहे हैं कि सीरियल में क्या खास है तो बता दें कि ये सीरियल बेहद खास मुद्दे पर बना है और अब इस सीरियल का टाइटल ट्रैक सोशल मीडिया पर छा गया है।
बेटी हमारी अनमोल का टाइटल ट्रैक हुआ वायरल
बेटी हमारी अनमोल, का टाइटल ट्रैक बहुत प्रेरणादायक है, जिसमें बेटी को मां दुर्गा का रूप माना बताया है और बेटी की खूबियां बताई हैं। अब ये टाइटल ट्रैक हर जगह अपना जलवा बिखेर रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। रानी चटर्जी ने खुद इस बात की जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि टाइटल ट्रैक को 10 मिलियन व्यूज मिले हैं। उन्होंने इतना प्यार देने के लिए जनता का आभार भी व्यक्त किया है। एक्ट्रेस ने लिखा- बेटी हमारी अनमोल के टाइटल ट्रैक को इतना प्यार मिलेगा सोचा नहीं था १० मिलियन व्यूज मिले है और ट्रेडिंग पर भी है शुक्रिया दिल से हमारा शो बेटी हमारी अनमोल नजारा टीवी पर आता है ज़रूर देखिए..नजारा टीवी पर।
रानी ने बनाई प्यारी से रील
रानी ने इस टाइटल ट्रैक पर दो बच्चियों के साथ प्यारी सी रील भी बनाई है, जिसमें वो ब्लू कलर के अनारकली सूट में दिख रही हैं। एक्ट्रेस का सिंपल सिटी से भरा लुक भी फैंस को भा रहा है और वो उनकी जमकर तारीफ कर रही हैं। एक यूजर ने प्यार लुटाते हुए लिखा- ये इतना प्यारा है ही…so melodious. कुछ चीजें दिल से बनती हैं और उसपर भी आप जैसे लोगों की परफॉर्मेंस हो तो उसका जादू तो सर चढ़ कर बोलने ही लगेगा न। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- बहुत ही ट्रेडिंग सांग बना दिया आप ने। पोस्ट के नीचे आप खुद फैंस का प्यार देख सकते हैं।