News Room Post

भगवान की भक्ति में डूबी रानी चटर्जी!, मीरा की तरह गेंदे के फूलों से पिरोकर बनाई माला

Rani Chatterjee latest video: रानी के फैंस वीडियो देखने के बाद उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- वाह भक्ति के लिए समय सबसे अच्छा दिन होता है मैम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- राधे-राधे...आपकी मुस्कान दिल को छू जाती है, बहुत प्यारी लग रही हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी की बड़ी अदाकारा रानी चटर्जी हैं जो बीते 22 सालों से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं और पारिवारिक से लेकर एक्शन भरी फिल्में बनाती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस की फिल्म मायके की टिकट कटा दिया पिया टीवी पर रिलीज हो चुकी है और जीआरपी में अच्छी रेटिंग ले रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसका नाम है हम हैं जेठानी। अब एक्ट्रेस ने सेट से फिल्म की एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो शांति से भरा कोमल काम करती दिख रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या शेयर किया है।


हम है जेठानी के सेट से शेयर की वीडियो

रानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अपने हाथों से प्यार से गेंदे के फूलों की माला बना रही हैं। एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी पहनी हैं और सादगी से किए मेकअप में बहुत प्यारी लग रही हैं। हर कोई एक्ट्रेस की अदा का कायल हो रहा है। रानी ने कैप्शन में लिखा- कभी कभी सेट पर कुछ प्यारी चीजें करने को मिलती है… onset हम है जेठानी।


भक्ति में डूबी रानी चटर्जी

रानी के फैंस वीडियो देखने के बाद उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- वाह भक्ति के लिए समय सबसे अच्छा दिन होता है मैम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- राधे-राधे…आपकी मुस्कान दिल को छू जाती है, बहुत प्यारी लग रही हैं आप रानी जी। एक अन्य यूजर ने लिखा- बिल्कुल मीरा जैसी छवि लग रही है आपकी जो भगवान श्री कृष्ण के लिए माला बना रही हैं। कमेंट्स से जाहिर है कि फैंस रानी को कितना प्यार करते हैं। काम की बात करें तो रानी की चुगलखोर बहुरिया, अम्मा. प्रिया ब्यूटी पार्लर और सास बहू चली स्वर्ग लोक जैसी फिल्में आने वाली हैं।

Exit mobile version