नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म दीदी नंबर-1 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन इस खुशी के माहौल के बीच एक्ट्रेस रोने को मजबूर हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक दुख भरा वीडियो डाला है, जिसे देख कर फैंस दुखी होने की बजाय खुश हो रहे हैं। अब रानी ने ऐसा क्या डाला, वो हम आपको बताते हैं।
घोर सिंगल होने की वजह से दुखी रानी
रानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है, जिसमें वो काफी दुखी लग रही हैं लेकिन रानी सिर्फ वीडियो में दुखी हैं, असल जिंदगी में वो काफी खुश हैं क्योंकि उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ऐसे मौके पर रानी ने अपने इंस्टा पर एक फनी वीडियो डाली है, जिसमें वो अपने सिंगल होने का दुख मना रही हैं। एक्ट्रेस ने रील में सामी गाने पर डांस करने की कोशिश की है लेकिन सामी गाने में डांस करने के लिए पार्टनर की जरूरत होती है और रानी फिलहाल घोर सिंगल हैं। अब इसी बात का दुख रानी को खाए जा रहा है। उन्होंने वीडियो को पोस्ट कर लिखा- भाई सिंगल लोग कैसे करेंगे ये डांस ट्रेंड गलत हो गया.. #ranichatterjee #sami लो रील आ गई।
44 साल की हो गई हैं रानी
पोस्ट को देखकर फैंस का हंसते-हंसते बुरा हाल हो गया है।एक यूजर ने लिखा- भारत की सर्वश्रेष्ठ ड्रामा क्वीन का पुरस्कार रानी चटर्जी को जाता है। एक दूसरे ने लिखा-मंगलसूत्र किसके नाम का लटकाया है डियर। एक अन्य ले लिखा- दीदी आप अच्छी लगती हो बहुत प्यारा डांस। बता दें कि रानी 44 साल की हैं और अभी तक सिंगल हैं। एक्ट्रेस के कई रिलेशनशिप रहे हैं लेकिन किसी से शादी नहीं पाई। एक रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस का नाम पवन सिंह, टीवी एक्टर मनदीप बामरा, रवि किशन, प्रदीप पांडे चिंटू,राघव नय्यर जैसे लोगों के साथ जुड़ चुका है।