News Room Post

पति से त्रस्त हुईं रानी चटर्जी!, मायके जाने की कर रही जिद

Rani Chatterjee New film maike ke ticket kata di piya poster: एक यूजर ने लिखा- बहुत सुन्दर भैया जी...पहला लुक बहुत सुन्दर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- फाइलनी पोस्टर गया ट्रेलर भी जल्दी ही आ जाएगा, इंतजार रहेगा। एक अन्य ने लिखा-इस फिल्म के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।

नई दिल्ली। जहां भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस की बात होती है, वहां रानी चटर्जी का नाम पहले आता है। रानी सिनेमा में पिछले 20 साल से सक्रिय हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रही हैं…। कभी वो फिल्म में छोटी ठकुराईन बनती हैं तो कभी प्रेमिका बनकर लोगों का दिल जीत लेती है लेकिन रानी चटर्जी ब्यूटी पार्लर वाली बन गई हैं। रानी का ये नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है, तो चलिए जानते हैं। रानी की कौन सी फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है।


शेयर किया नई फिल्म का पोस्टर

रानी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है, जिसमें वो अपने पति से त्रस्त दिख रही हैं। पोस्टर में रानी रेलवे स्टेशन पर दिख रही हैं और उनके साथ उनके पति भी बैठे हैं। पोस्टर में रानी परेशान दिख रही हैं और उनके पति भौचक्के दिख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है- मायके की टिकट कटा दी पिया। रानी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- माइके के टिकिट कटा दी पिया.. देखते है मैं माइके जा पाती हु कि नही ? कैसा लगा फर्स्ट लुक..जल्द आने वाली है फिल्म। रानी की फिल्म का नया पोस्टर देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।


बैक टू बैक रिलीज के लिए तैयार फिल्म

एक यूजर ने लिखा- बहुत सुन्दर भैया जी…पहला लुक बहुत सुन्दर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- फाइलनी पोस्टर गया ट्रेलर भी जल्दी ही आ जाएगा, इंतजार रहेगा। एक अन्य ने लिखा-इस फिल्म के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। काम की बात करें तो रानी की फिल्म जय संतोषी माता हाल ही में टीवी पर रिलीज हुई है, हालांकि फैंस फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि एक्ट्रेस की प्रिया ब्यूटी पार्लर, अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया, सास बहू चली स्वर्गलोक जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

 

Exit mobile version