नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस बोल्ड से लेकर संस्कारी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की नई फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। एक्ट्रेस इन दिनों सास-बहू चली स्वर्गलोक की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि किसी और ही चीज को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हां यूजर्स का कहना है कि रानी चटर्जी खुशखबरी देने वाली हैं..अब ये पूरा माजरा क्या है..ये हम आपको बताते हैं।
सेट से शेयर किया वीडियो
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की है जिसमें वो चुस्कियां ले लेकर आम का खट्टा अचार खा रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानी के हाथ में एक कटोरी है और उसमें आम का अचार रखा है। रानी शॉट देकर आम का अचार खा रही हैं। वीडियो को कैप्शन देते हुए रानी ने लिखा-आम का अचार किसे पसंद है On set #behindthescenes माइके के टिकट कटा दी पिया…। आम खाने का ये वीडियो सेट का है लेकिन कुछ फैंस को लग रहा है कि रानी जल्द ही खुशखबरी देने वाली है,जबकि वीडियो देखकर कुछ फैंस के मुंह में पानी आ गया है।
खट्टे अचार की शौकीन रानी
एक यूजर ने लिखा- क्या मैडम आप खुशखबरी देने वाली हो,,मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या ये प्रेग्नेंट है?..। मतलब रानी ने अचार क्या खाया फैंस ने खुशखबरी समझ ली। वैसे फैंस रानी से बहुत प्यार करते हैं और उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनके हर सोशल मीडिया पोस्ट को सच समझ लेते हैं। अभी फिलहाल फैंस रानी की शादी का ही इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने लिखा-यार वीडियो देखकर किस किस के मुंह में पानी आया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- हर औरत का पसंदीदा होता है अचार।