नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी है, जो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपना जलवे बिखेरती रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उन्हें 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। रानी की एक्टिंग और काम की लगन के तो सभी दीवाने है, वो जिस भी काम को हाथ लगाती हैं, वो हिट हो जाता है लेकिन फिलहाल रानी अपने काम से ब्रेक लेकर खुद पर समय दे रही हैं और अपने लिए काम कर रही हैं।
विटामिन डी लेती रानी चटर्जी
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें वो मॉर्निंग वॉक पर जाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस के फेस पर बहुत पसीना है, जिससे पता चलता है कि एक्ट्रेस ने सुबह- सुबह ही लंबी वॉक कर रही हैं। एक्ट्रेस ने स्वेटिंग फेस के साथ सेल्फी ली है और पार्क में विटामिन डी लेती दिख रही हैं। बता दें कि रानी ने 4 महीने बाद दोबारा मॉर्निंग वॉक पर जाना शुरू किया है। पहले काम की वजह से रानी खुद पर ध्यान नहीं दे पा रही थी। इसलिए अब सारा फोकस उनकी हेल्थ और हेल्दी लाइफस्टाइल है।
फैंस को पोस्ट से मिली मोटिवेशन
इस मोटिवेट कर देने वाली फोटोज को पोस्ट कर रानी ने लिखा- जब जागो तब सवेरा किसी भी चीज की शुरुआत के लिए कभी देरी नही होती … एक लंबे अंतराल के बाद अपना मॉर्निंग रूटीन की शुरुआत की खुद को समय देने का समय आ गया। रानी का ये जानदार पोस्ट देखने के बाद फैंस भी खुद को मोटिवेट कर रहे हैं और अपनी हेल्थ के लिए काम करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। बता दें कि रानी पहले बेटी हमारी अनमोल नाम के सीरियल में आ रही थी, जिसमें वो टाटावली का रोल प्ले कर रही थी लेकिन अब सीरियल में उनका कैरेक्टर खत्म हो गया है।