नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रानी चटर्जी के करोड़ों चाहने वाले हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। रानी चटर्जी को इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, रानी चटर्जी ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। तो चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में।
रानी चटर्जी ने दी खुशखबरी
रानी चटर्जी ने फैंस को गुड न्यूज देते हुए अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। जी हां, रानी चटर्जी जल्द भोजपुरी फिल्म ”दीदी नंबर 1” में दिखाई देंगी। रानी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और अरविन्द अग्रवाल मिलकर कर रहे हैं। जबकि ”दीदी नंबर 1” के डायरेक्शन की कमान प्रवीण कुमार गुडुरी के हाथ में है। फिल्म की कहानी सत्येंद्र सिंह ने लिखी है।
ई-रिक्शा चला रहीं रानी?
रानी चटर्जी ने खुद अपने इंस्टा पर फिल्म ”दीदी नंबर 1” के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर ये जानकारी फैंस के साथ साझा की है। इन तस्वीरों में रानी ई-रिक्शा चलाती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो साधारण सलवार-कमीज, हाथों में चार-चार चूड़ियां और चोटी में रानी बेहद सुन्दर नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि ”दीदी नंबर 1” में रानी का किरदार ई-रिक्शा ड्राइवर का हो सकता है।