News Room Post

रानी चटर्जी को पसंद आई खेत-खलिहान की ये बात, फैंस को दिखाई वीडियो

Rani Chatterjee share bts video: काम की बात करें तो रानी मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही हैं। इस के अलावा एक्ट्रेस की नई फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर का पोस्टर भी सामने आ गया है

नई दिल्ली। रानी चटर्जी ऐसा नाम है कि जो यूपी-बिहार से लेकर भारत के हर कोने में फेमस हैं। रानी अपनी फिल्मों में रोल्स ही ऐसे करती हैं कि किसी को भी पसंद आना तय है। रानी खुद सोलो फिल्म करती हैं और फिल्म को हिट भी कराती हैं। एक्ट्रेस की लगभग सारी फिल्में गांव में शूट होती हैं और उन्हें गांव का माहौल और वहां के लोग दोनों ही बहुत पसंद आते हैं। अब रानी ने अपने सेट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धान की सफाई हो रही हैं। उस वीडियो को लेकर रानी का काफी कुछ कहा है। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या शेयर किया है।


खेत की वीडियो की शेयर

रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक मशीन के पास दिख रही हैं और रानी ने पिंक कलर का पजामा सेट पहना है। मशीन से धान साफ होकर चावल बन रहा है और रानी इसे बहुत बारीकी से देख रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- गांव रहने से बहुत अनुभव मिलते है चावल और धान की रोपाई पहिले बार देखने को मिली इसे रोपाई ही कहते है न ?..। एक्ट्रेस के फैंस रानी को खेतों की टेक्निक के बारे में बता रहे हैं।


यूजर्स ने दी रानी को जानकारी

एक यूजर ने लिखा- चावल का धान नहीं धान का ही चावल होता है और इसका माड भात बहुत अच्छा होता हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- पहले मैन्युअल होती थी अब मशीन से हो रही है तो पता नहीं क्या बोलेंगे। एक अन्य ने लिखा- इसे रोपाई नहीं कहते हैं…इसे धन की कुटाई कहते हैं..। काम की बात करें तो रानी मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही हैं। इस के अलावा एक्ट्रेस की नई फिल्म प्रिया ब्यूटी पार्लर का पोस्टर भी सामने आ गया है।

 

 

Exit mobile version