News Room Post

भोजपुरी सिनेमा को लेकर रानी चटर्जी ने कह दी बड़ी बात, हर तरफ हो रही तारीफ

Rani Chatterjee Latest video: फैंस भी रानी के पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिलकुल सही कहा! ऐसी कुछ फिल्म ही है जो इज्जत बचाई हुई है संस्कारो की!। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए भोजपुरी फिल्में सबसे अच्छी होती हैं

नई दिल्ली।भोजपुरी सिनेमा में मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में रानी का भी नाम आता हैं, जो अपनी एक्टिंग और फिटनेस गोल्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और काम के मामले में सोशल मीडिया को भी पीछे छोड़ देती हैं। फैंस से जुड़े रहने के लिए रानी हमेशा कुछ न कुछ पोस्ट करती हैं। अब रानी ने शूटिंग सेट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया  पर शेयर किया हैं जिसमें में यूपी-बिहार की संस्कृति के बारे में बात कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने वीडियो में क्या खास पोस्ट किया है।


शूटिंग का सीन किया शेयर

रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो इस वक्त हम हैं जेठानी नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का शुभांरभ दो दिन पहले ही हुआ है और उसी से जुड़ा रानी ने पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में रानी एक ट्रैक्टर की पूजा कर रही हैं। पहले वो ट्रैक्टर पर गेंदे की माला चढ़ाती हैं और फिर नारियल से शुभारंभ करती हैं। बता दें कि ये फिल्म का सीन है लेकिन इससे हमारी संस्कृति जुड़ी है। रानी ने कैप्शन में लिखा- हमारी भोजपुरी की फिल्मों की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि वो संस्कारों से जुड़ी हुई है सभ्यता और अपनेपन जुड़ी हुई है ये एक फिल्म का दृश्य हैं।


रिलीज हो रही फिल्म

फैंस भी रानी के पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बिलकुल सही कहा! ऐसी कुछ फिल्म ही है जो इज्जत बचाई हुई है संस्कारो की!। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए भोजपुरी फिल्में सबसे अच्छी होती हैं और आपकी फिल्में परिवार के साथ देखी जा सकती हैं। एक अन्य ने लिखा- आप साड़ी में बिल्कुल गांव की रानी लग रही हैं..बहुत ही प्यारी हैं आप। काम की बात करें तो इस वीकेंड 17 मई ,शनिवार शाम 6.30 बजे और, 18 मई, रविवार सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर आने वाली है।

Exit mobile version