नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है लेकिन एक्ट्रेस की सोलो फिल्में फैंस ज्यादा पसंद करते हैं। एक्ट्रेस एक्शन अवतार में भी कमाल लगती हैं। फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं और बिना कोई दिन स्किप किए रोजाना जिम जाती है लेकिन अब रानी ने अपना गोल सेट कर लिया है और अपने टारगेट को पूरा करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी क्या करने वाली हैं।
चोट की वजह से टारगेट के पीछे
रानी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में वर्कआउट कर रही हैं। रानी वेट लिफ्टिंग कर रही हैं और पसीने से लथपथ हैं। वीडियो को शेयर कर लिखा- 90% अब इंज्यूरी से रिकवर हु अब वजन कम करने में लगूंगी इंज्यूरी के वजह से वजन कम करने के टारगेट से पीछे हो गई पर अब सिर्फ खुद पर ध्यान। रानी के पोस्ट से साफ जाहिर हैं कि वो अपने वजन को कंट्रोल करके ही रहेगी, हालांकि फिल्म की शूटिंग की वजह से वो जिम पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। रानी का शेड्यूल बहुत बिजी रहता है क्योंकि एक्ट्रेस की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होती रहती हैं।
फैंस कह रहे बेस्ट ऑफ लक
फैंस भी रानी की मेहनत को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपके लिए कोई शब्द नहीं, केवल मेरे दिल में भावना है। एक दूसरे यूजर ने लिखा-आपके टारगेट के लिए बेस्ट ऑफ लक। बता दें कि रानी बीते काफी समय से मायके की टिकट कटा दी पिया की शूटिंग कर रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। रानी ने सेट से कई बीटीएस वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें वो चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही थीं तो कभी ऊंची टंकी पर शूटिंग करती दिख रही थीं।