News Room Post

अंजना सिंह को सपोर्ट करने के सवाल पर बोली रानी चटर्जी, कहा- मेरे लिए किसने…

Rani Chatterjee on Anjana Singh: एक्ट्रेस ने आगे लिखा- वैसे सभी तो एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए लेकिन यहां गिव एंड टेक वाली चीज है। अगर आप दूसरों के लिए खड़े होंगे तो आपके लिए भी लोग खड़े होंगे। इस बात से साफ है कि रानी और अंजना एक दूसरे को कोस्टार मानती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बोलती हैं। हाल ही में अंजना सिंह के साथ शूटिंग सेट पर विवाद हुआ था, जिसमें कई भोजपुरी स्टार्स ने उनका साथ दिया था लेकिन अब रानी से अंजना से का बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब देकर सारा मामला साफ कर दिया। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने यूजर को क्या जवाब दिया है।

20 सालों से कर रही काम- रानी चटर्जी

रानी चटर्जी सोशल मीडिया क्वीन हैं और उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ ऑस्क भी सेशन किया। फैंस ने भी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के सवाल पूछे। एक यूजर ने रानी से अंजना को लेकर सवाल किया और पूछा कि अंजना जी के साथ जो हुआ उसमें उन्होंने एक्ट्रेस का साथ क्यों नहीं दिया। रानी ने इसका जवाब देते हुए लिखा- क्या आपने इस एक्ट्रेस को मेरा साथ देते हुए देखा है..या मेरे लिए कुछ करते हुए देखा है, जो किसी को लेकर कुछ बोलूं। और जब मुझे लगता है कि मुझे बोलना चाहिए तो मैं बोलती हूं। भोजपुरी सिनेमा में पिछले 20 सालों से काम कर रही हूं और मैंने भी काफी कुछ फेस किया है  लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई अपने लिए बोल सकता है और खुद में काफी होती है।

गिव एंड टेक जरूरी- रानी चटर्जी

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- वैसे सभी तो एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए लेकिन यहां गिव एंड टेक वाली चीज है। अगर आप दूसरों के लिए खड़े होंगे तो आपके लिए भी लोग खड़े होंगे। इस बात से साफ है कि रानी और अंजना एक दूसरे को कोस्टार मानती हैं। रानी का ये स्टेटमेंट काफी बोल्ड है और वो भोजपुरी सिनेमा में कुछ ही लोगों से खुले तौर पर रिश्ते रखती हैं। काम की बात करें तो रानी की फिल्म मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर रिलीज होने वाली हैं

Exit mobile version