News Room Post

निगेटिव रोल करने से पहले डरी थी रानी चटर्जी, बताया क्यों किया ग्रे रोल

Rani Chatterjee on negative role: रानी चटर्जी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें वो अपने निगेटिव किरदार के बारे में बात कर रही हैं। उनसे पूछा गया कि निगेटिव रोल करने से पहले डर नहीं लगा कि कैसा रिस्पांस मिलेगा।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की खूबसूरत और फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं, एक्ट्रेस जो भी करती हैं, वो टीवी और सोशल मीडिया पर छा ही जाती हैं। इन दिनों रानी चटर्जी टीवी सीरियल जनुमिया में नजर आ रही है जिसमें वो मधुमति नाम की महिला का रोल प्ले कर रही हैं। एक्ट्रेस का ये रोल निगेटिव है जिसे खूब सराहा जा रहा है लेकिन रानी ने अपने निगेटिव रोल को लेकर काफी कुछ बताया है और कहा है कि पहले उन्हें काफी डर लग रहा था। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या कहा है…।

निगेटिव रोल को लेकर कही बड़ी बात

रानी चटर्जी ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें वो अपने निगेटिव किरदार के बारे में बात कर रही हैं। उनसे पूछा गया कि निगेटिव रोल करने से पहले डर नहीं लगा कि कैसा रिस्पांस मिलेगा। रानी ने  कहा कि वैसे तो मैं हर किरदार करना चाहती हूं..20 साल हो गए भोजपुरी सिनेमा में काम करते हुए लेकिन जब निगेटिव रोल ऑफर हुआ तो पहले डर लगा कि फैंस इसे पसंद करेंगे या नहीं..लेकिन फैंस ने मधुमति को खूब सारा प्यार दिया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि निगेटिव रोल की यही खासियत होती है कि चाहे कितने भी लीप आ जाए..मेन लीड तक बदल जाते हैं लेकिन ग्रे किरदार वैसे के वैसे ही रहते हैं, इसलिए मधुमति का किरदार मेरे लिए बेस्ट है।


कई फिल्मों में आने वाली हैं रानी

रानी ने अपने सीरियल को लेकर भी बताया कि आने वाले एपिसोड में मधुमति काफी बवाल मचाने वाले हैं। काम की बात करें तो रानी की मां संतोषी माता फिल्म ने टीवी पर तहलका मचा दिया है। फिल्म टीवी पर ब्लॉकबस्टर रही है। इसके अलावा रानी चुगलखोर बहुरिया, सास-बहू चली स्वर्गलोक अम्मा, मायके की टिकट कटा दी पिया, प्रिया ब्यूटी पार्लर जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं।

Exit mobile version