नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की यूपी से लेकर बिहार तक में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर भी 2.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की नई फोटोज और वीडियोज के लिए एक्ससाइटेड रहते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों में खास:
रानी चटर्जी की लेटेस्ट तस्वीरें:
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन तस्वीरों में रानी चटर्जी की खूबसूरती देखते ही बन रही है। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को खुले खेतों में खिंचवाया है। एक्ट्रेस जॉगर्स और टी-शर्ट में खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरों में पीछे गाय चरती हुई नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है- ”लग रहा है बहुत दिनों बाद खुद से मिली हूं” एक्ट्रेस की तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। रानी की खूबसूरती देखकर आपका भी मन मचल उठेगा। एक्ट्रेस सादगी और बिना मेकअप के भी बेहद कमाल नजर आ रही हैं।
बता दें कि रानी इन दिनों अपनी फिल्म परिणय सूत्र की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में रानी चटर्जी पूजा पर बैठी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती इन तस्वीरों में देखते ही बन रही है। फैंस को रानी का ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। फैंस रानी की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले रानी घमंडी बहू और चुगलखोर बहुरिया की शूटिंग कर रही थी, इसके अलावा उनकी फिल्म अम्मा का भी ट्रेलर रिलीज हो चुका है।