News Room Post

शिवलिंग पर जल अर्पित कर रानी चटर्जी ने दी फैंस को शिवरात्रि की शुभकामनाएं, जीत लिया दिल

Rani Chatterjee wished Shivratri: बता दें कि रानी मुसलमान हैं और उनका असली नाम सबीहा शेख है। भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद डायरेक्टर के कहने पर रानी ने अपना नाम बदला था और आज इसी नाम के बदले वो भोजपुरी सिनेमा पर आज राज कर रही हैं

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए टीवी सीरियल को लेकर छाई हुई हैं। हाल ही में नए सीरियल जमुनिया के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, जिसमें रानी बिल्कुल रॉयल लुक में दिखीं थी लेकिन अब रानी किसी फिल्म या सीरियल को लेकर नहीं बल्कि महाशिवरात्रि के मौके पर अपने नए पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। रानी भले ही मुसलमान हैं लेकिन वो हमेशा सारे त्योहारों को आदर सम्मान की नजर से देखती हैं। तो चलिए जानते हैं कि रानी ने क्या पोस्ट किया है।

भगवान शिव की आराधना में लीन रानी

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर फैंस को महाशिवरात्रि की ढेर सारी बधाई दी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खुद भगवान शिव पर जल अर्पित करती दिख रही हैं। ये वीडियो रानी के शूटिंग सेट का है। इसके अलावा रानी भगवान शिव के मंदिर में बैठी दिख रही हैं, रानी ने सोलह श्रृंगार किया हुआ है और वो इस लुक में बहुत प्यारी लग रही हैं। रानी ने फोटो पोस्ट कर लिखा- महाशिवरात्रि की ढेर सारी बधाई।

 

असली नाम है- सबीहा शेख

बता दें कि रानी मुसलमान हैं और उनका असली नाम सबीहा शेख है। भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद डायरेक्टर के कहने पर रानी ने अपना नाम बदला था और आज इसी नाम के बदले वो भोजपुरी सिनेमा पर आज राज कर रही हैं। रानी ने हमेशा कहा है कि वो सेट पर सभी देवी-देवताओं का सम्मान करती हैं। सेट पर उनके किरदार ही हिंदू धर्म के होते हैं और उन्हें पूजा पाठ से लेकर बाकी काम भी करने पड़ते हैं और यही वजह है कि हिंदू देवी-देवताओं के करीब हैं।

फिल्मों में बिजी रानी

काम की बात करें तो आज से रानी का नया सीरियल जमुनिया टीवी पर आ रहा है,जिसे आप शेमारू चैनल पर देख सकते हैं। फिल्म की बात करें तो रानी चुगलखोर बहुरिया की शूटिंग कर रही हैं और इससे पहले उन्होंने अम्मा फिल्म की शूटिंग की थी।

Exit mobile version