News Room Post

हरी साड़ी में रानी चटर्जी ने ढाया क़हर, एक्ट्रेस का एनर्जेटिक डांस जगा देगा जोश

Rani Chatterjee Dance Video: रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में रानी चटर्जी मनिंदर बट्टर और एमीवे वंटाई के गाने पर वाइब करती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो मे एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस हरी साड़ी में नज़र आ रही हैं।

नई दिल्ली। रानी चटर्जी भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार हैं। एक्ट्रेस की तगड़ी लोकप्रियता है। सोशल मीडिया पर भी रानी चटर्जी को 2 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। रानी अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में रानी हरी साड़ी में क़हर ढाती नज़र आ रही हैं। चलिए जानते हैं क्या है वीडियो में ख़ास!

रानी चटर्जी की वीडियो:

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में रानी चटर्जी मनिंदर बट्टर और एमीवे वंटाई के गाने पर वाइब करती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो मे एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस हरी साड़ी में नज़र आ रही हैं। इसके साथ खुले बाल, मांग नैन सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, झुमका और मंगलसूत्र पहने एक्ट्रेस नई-नवेली दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं। उसपर से सुर्ख़ होंठ रानी की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फ़ैंस जमकर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं। नेटीजंस रानी चटर्जी की वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

वहीं रानी चटर्जी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस “अम्मा” फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस ने इससे पहले भी इस फ़िल्म के सेट से कई फ़ोटोज़ और वीडियोज़ शेयर किए हैं। रानी ने फ़िल्म में उनके को-स्टार राजेश बाबू संग कई तस्वीरें शेयर की।

इन तस्वीरों को राकेश बाबू ने ही शेयर किया है और रानी चटर्जी के साथ कम करने को एक अद्भुत अनुभव बताया है। साथ ही उन्होंने कहा की सीन के दौरान उन्हें रानी से बहुत कुछ सीखने को मिला है।रानी चटर्जी के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस लाल घाघरे में पीला दुपट्टा पेयर किए बहुत खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

Exit mobile version