News Room Post

मिला गया रानी चटर्जी का ब्यूटी सीक्रेट…”44 साल की उम्र में खुद को जवां रखने के लिए ये काम करती हैं एक्ट्रेस

Beauty secret of Bhojpuri actress Rani Chatterjee: रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और उसमें ये बताया है कि वो खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए क्या करती हैं। रानी ने चुकंदर के सलाद की फोटो शेयर की है।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी काफी सालों से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा टीवी पर सीरियल्स भी करती हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग  फिल्म दीदी नंबर-1 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है,जिसमें एक्ट्रेस तीन सौतेले भाईयों की बहन बनी हैं। ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पांस  मिल रहा हैं। रानी 44 साल की उम्र भी फिल्मों में सक्रिय हैं लेकिन उनकी खूबसूरती देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन क्या आप रानी का ब्यूटी सीक्रेट जानते हैं। हम आपके लिए रानी का ब्यूटी सीक्रेट लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की डाइट में क्या खास है।

रानी की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट

रानी ने हमेशा की तरह अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और उसमें ये बताया है कि वो खुद को फिट और हेल्दी रखने के लिए क्या करती हैं। रानी ने चुकंदर के सलाद की फोटो शेयर की है, जिसमें कुछ हरी सब्जियां और दही भी शामिल है। देखने में सलाद बहुत ही टेस्टी लग रहा है। ये बात तो सभी जानते हैं कि रानी जिम में खूब पसीना बहाती हैं। अब अपनी डाइट को बरकरार रखने के लिए ये सब खाना तो बनता है। वैसे भी चुकंदर खाने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है और चेहरे पर अलग ही निखार आता है।


जल्द रिलीज होने वाली है दीदी नंबर-1

कुल मिलाकर रानी की खूबसूरती का राज यही हैं। अगर आप भी रानी की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो चुकुंदर का सलाद जरूर अपनी डाइट में शामिल करें…। काम की बात करें तो अब सभी को रानी की अपकमिंग फिल्म दीदी नंबर-1 के रिलीज का इंतजार है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है,जबकि रानी ने दूसरी अनटाइटल फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 

 

Exit mobile version