नई दिल्ली भोजपुरी सिनेमा में फिलहाल किसी के पास इतना काम नहीं है, जितना रानी चटर्जी के पास हैं। एक्ट्रेस फिल्म और सीरियल दोनों की शूटिंग कर रही है। जिम जाना भी रानी कभी नहीं भूलती है और ऐसा कोई दिन नहीं होता है, जब रानी अपना सोशल मीडिया अपडेट न करती हो। कुल मिलाकर रानी भोजपुरी सिनेमा की बिजी क्वीन हैं और इस क्वीन की शानदार फिल्म इंस्पेक्टर दुर्गा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, तो चलिए जानते हैं कि फैंस फिल्म को कहा देख पाएंगे।
33 मिलियन के पार पहुंची फिल्म
सोशल मीडिया पर रानी की फिल्म इंस्पेक्टर दुर्गा वायरल हो रही है, जिसे 5 साल पहले रिलीज किया गया था। ये फिल्म भी रानी की सोलो फिल्म में जिसमें वो डबल रोल प्ले कर रही हैं। एक रोल में रानी जेबकतरी बनी है तो दूसरे रोल में पुलिस वाली बनी है। फिल्म में रानी भरपूर एक्शन करती दिख रही है। फिल्म बहुत मजेदार है और अगर आप वीकेंड पर बोर होने से बचना चाहते हैं तो रानी चटर्जी की ये फिल्म जरूर देखें। इस फिल्म को सोनोटेक भोजपुरी पर रिलीज किया गया है और खबर लिखे जाने तक फिल्म पर 33 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं।
धमाकेदार है एक्शन
फैंस आज भी फिल्म पर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया शक्तिशाली पुलिस माँ, शक्तिशाली पुलिस माँ को सलाम। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोजपुरी में मर्दानी फिल्म। एक अन्य ने लिखा- बहुत अच्छी फिल्म है। रानी चटर्जी के डायलॉग, एक्शन और फाइटिंग बहुत-बहुत अच्छी है और वह किसी भी भोजपुरी अभिनेत्री से बहुत स्मार्ट और खूबसूरत है। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो एक्ट्रेस जमुनिया नाम के सीरियल में मधुमति का रोल निभा रही हैं।