नई दिल्ली। जहां भोजपुरी सिनेमा की बड़ी एक्ट्रेसेस की बात होती है, वहां रानी चटर्जी का नाम पहले आता है। एक्ट्रेस की एक्टिंग के चर्चे सिर्फ सिनेमा में ही नहीं बल्कि टीवी पर भी होते हैं। एक्ट्रेस कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और ज्यादातर सीरियल में निगेटिव रोल ही प्ले किया है लेकिन अब रानी ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है और नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है,जिसे देखकर उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं। एक्ट्रेस की लेटेस्ट फिल्म टीवी पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कौन सी है और कब रिलीज होने वाली है।
करना होगा थोड़ा इंतजार
रानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस की फिल्म मायके की फिल्म कटा दे दिया पिया टीवी पर रिलीज होने वाली हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म का ट्रेलर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा-“वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर मे देखिये भोजपुरी फिल्म – “ मायके का टिकट कटा दे पिया “ 17 मई ,शनिवार ,शाम 6.30 बजे और, 18 मई, रविवार ,सुबह 9.45 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी चैनल पर !”.. मतलब फिल्म के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। फैंस भी फिल्म देखने के लिए बेताब है।
फैंस ने की तारीफ
एक यूजर ने लिखा- हमलोग तो आपकी हर फिल्म देखते हैं और ये भी देखेंगे दीदू। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप साड़ी में इतनी प्यारी लगती हो उफ़्फ़..। एक अन्य ने लिखा- आपकी हर फिल्म लाजवाब होती है और उम्मीद है कि ये भी शानदार होने वाली हैं। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर काफी पसंद किया किया। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे देखकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।
जल्द होगी यूट्यूब पर रिलीज
बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म में रानी के अलावा लाडो मधेसि , शुभी शर्मा, कंचन शशि, रिंकू भर्ती, प्रेम दुबे, संतोष श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, प्रकाश जैस शामिल है। जल्द ही फिल्म यूट्यूब पर रिलीज होगी।