News Room Post

Rapper MC Tod Fod Passes Away: गली बॉय फेम धर्मेश परमार का निधन, रणवीर-सिद्धांत ने जताया शोक

gulle boy feature

नई दिल्ली। गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार का निधन हो गया है। अभी तक उनके निधन की असली कारण पता नहीं चल पाया है जिसको लेकर जांच पड़ताल चल रही है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि एक कार एक्सीडेंट में धर्मेश की जान गई है। रैपर एमसी तोड़फोड़ के निधन की पुष्टि सोशल मीडिया पर उनके बैंड स्वदेशी की ओर से की गई है। बैंड की ओर से सोशल मीडिया पर उनके लास्ट परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। 24 साल के धर्मेश परमार के निधन की खबर ने फैन्स अंदर से हिला कर रख दिया है। एमसी तोड़फोड़ के नाम से मशहूर धर्मेश को गली बॉय के लीड हीरो रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है।

रणवीर-सिद्धांत ने जताया शोक

धर्मेश के निधन से हीरो रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों ही कलाकारों को गहरा शॉक लगा है। धर्मेश परमार ने रणवीर सिंह स्टारर गली बॉय के गाने इंडिया 91 को अपनी आवाज दी थी। इस गाने के जरिए धर्मेश ने लोगों के नजर में अपनी अलग ही पहचान बना ली थी। बता दें कि रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर धर्मेश परमार को अलग अंदाज में श्रद्धाजंलि दी है। रणवीर ने एमसी तोड़फोड़ की एक तस्वीर के साथ ही एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी शेयर किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेश को अनोखे तरीके से श्रद्धाजंलि दी है। सिद्धांत ने धर्मेश की तस्वीर शेयर की और साथ ही उनके साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

ऐसे शुरू हुआ था सफर

बता दें कि धर्मेश परमार भी आम लोगों की तरह मुंबई के एक चॉल में रहते थे और यहीं से उनके रैपर बनने की शुरुआत हुई थी। साफ दिल और खुले विचारों वाले धर्मेश परमार अपने रैप से लोगों की सोच को सामने लाते थे। उन्हें लोग क्रांतिकारी रैपर के नाम से भी बुलाया करते थे। धर्मेश परमार शुरुआत से ही राजीव दीक्षित को अपना आइडल मानते आए और धीरे-धीरे अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश में जुट गए थे।

Exit mobile version