नई दिल्ली। कहते हैं कि जिसके घर खुद शीशे के बने होते हैं, वो दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारते हैं…ऐसा ही हाल इस वक्त टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का हो रहा है। उन्होंने अंकिता लोखंडे की सास को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो यूजर्स को बुरी लग गई हैं। हाल ही में रश्मि ने अंकिता का सपोर्ट करते हुए रंजना जैन को खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि आंटी घर से बाहर आकर आप बिग बॉस मत खेलिए। अब ये बात करना खुद एक्ट्रेस को बाहरी पड़ गया है और यूजर्स ने सारे गड़े मुर्दे उखाड़ डाले हैं। यूजर्स एक्ट्रेस के अफेयर और पूर्व पति नंदीश के साथ बिगड़े रिश्ते को लेकर सुना रहे हैं।
नंदिश के साथ बुरे दौर से गुजरा था रिश्ता
यूजर्स का कहना है कि रश्मि दूसरों के रिश्तों पर सवाल कर रही हैं लेकिन उनके खुद के रिश्ते कौन से ठीक थे। वो कमेंट करके रश्मि को पूर्व पति नंदिष के साथ उनके खराब हुए रिश्ते को उछाल रहे हैं। बता दें कि पर्सनल लाइफ में रश्मि को भी काफी कुछ झेलना पड़ा है। उनकी खुद के कई अफेयर्स रहे और नंदीश के साथ शादी ठीक से नहीं चल पाई। दोनों ने चार साल की शादी को गंभीर आरोपों के बाद तोड़ दिया।
शादी टूटने से पहले और बाद में रश्मि ने नंदिश पर मारपीट के आरोप लगाए थे, इतना ही नहीं नंदिश ने भी एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रश्मि ने नंदिश पर आरोप लगाया था कि वो अपनी मेल फ्रेंड्स के ज्यादा करीब रहते थे। जबकि नंदिश ने कहना था कि वो शादी को एक मौका देना चाहते थे लेकिन रश्मि रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं थे।
10 साल छोटे लड़के को भी किया था डेट
नंदिश के बाद रश्मि ने खुद से 10 साल छोटे लक्ष्य लालवानी को डेट किया था लेकिन रश्मि की मां इस रिश्ते के खिलाफ थी, जिसके बाद ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। लक्ष्य लालवानी के बाद एक्ट्रेस का नाम दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जुड़ा लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की लेकिन बिग बॉस में आने के बाद दोनों ने खुद इस बात को कबूला था कि अब वो अलग हैं और उनके बीच कुछ नहीं है। बता दें कि दोनों का प्यार दिल से दिल तक सेट से परवान चढ़ा था। इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम अरहान खान और उमर रियाज के साथ भी जुड़ा था।