नई दिल्ली। उतरन टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई भले ही इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी रश्मि देसाई के वीडियो को काफी पसंद करते हैं। अब इस बीच एक्ट्रेस (रश्मि देसाई) का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में वो अपने ऐसी बात कहती हुई नजर आ रही है जिसके बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या कहा है रश्मि देसाई ने…
क्या है ऐसा इस वीडियो में…
सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पहले तो अच्छे से बात करती है लेकिन वीडियो आगे बढ़ता है तो इसमें वो ट्रोलर्स को भी आड़े हाथ लेती है। वीडियो की शुरुआत में रश्मि देसाई कहती हैं, “हेलो फैमिली…मुझे ट्विटर का नया नाम एक्स काफी अच्छा लग रहा है। मैं आपसे इतना कहूंगी कि आप सभी को मेरा प्यार। मेरा दिन बहुत अच्छा गुजरा और जल्द में आप लोगों से मिलूंगी।” इसके आगे एक्ट्रेस वीडियो में ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए कहती हैं कि “जो बेरोजगार लोग हैं उन्हें मैं यही कहना चाहूंगी कि वो मेरे माता-पिता ना बने, मुझे पता है मैं क्या हूं और क्या कर रही हूं…तो जियो और जीने दो। अगर आप फिर भी ऐसा नहीं कर सकते हैं तो मुझे आपसे फर्क नहीं पड़ता।” इसके बाद एक्ट्रेस बाय बोलकर वीडियो खत्म कर देती हैं।
Moving on, change in life is constant..ppl are part of life sometimes and they also become memories. But at least stop hurting someone’s sentiments. Coz ull still don’t know a lot. #respect for what u have and what you don’t have 🙏 pic.twitter.com/BjQVKy2iln
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 15, 2023
फैंस को पसंद आ रही वीडियो में ये चीज
रश्मि देसाई के इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स जो चीज पसंद आ रही है वो है उनका हंसते-हंसते हुए फटकार लगाना। वीडियो में जिस तरह से एक्ट्रेस खुद को ट्रोल करने वाले यूजर्स को हंसकर मुंहतोड़ जवाब दे रही है वो लोगों को पसंद आ रहा है। यूजर्स एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आपका यही अंदाज दूसरों से आपको अलग बनाता है…”। सोशल मीडिया पर अब एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।