News Room Post

रश्मि देसाई का ट्रोलर्स को करारा जवाब, पहले लिया स्क्रीनशॉट और बाद में की शिकायत

rashmi-desai

मुंबई। टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी हैं। रश्मि को अपने जबरदस्त फैन फॉलोइंग का फायदा मिला, जिसके चलते वो आखिर तक सबसे मजबूत कंटेस्टेंट बनी रही थीं। सपोर्ट के साथ-साथ एक्ट्रेस को सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त ट्रोलिंग (Trolling) का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद रश्मि ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) से दी। इसके अलावा अब उन्होंने इस पूरे मामले पर बात भी की है।

सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में आए दिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। अब इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ”मैं ऐसे बहुत से कमेंट देख रही थी और काफी समय से इनके स्क्रीनशॉट लेकर रख रही थी। मैं सोच में थी कि शायद ये महामारी है, जिसने लोगों को इस तरह तनावपूर्ण और उलझन से भरा बना दिया है। लेकिन वो लोग मुझे और मेरे परिवार को नहीं जानते हैं, हम किसी क्रिमिनल बैकग्राउंड से नहीं आते हैं। मैं इस इंडस्ट्री में एक दशक से काम कर रही हूं और जो लोग मुझे जानते हैं वो मुझसे अच्छे से पेश आते हैं।”

आगे रश्मि कहती हैं, ”एक शो, जिसे रिएलिटी शो कहा जाता है। वो लोगों के माइंडसेट को बदलने की ताकत रखता है। इसके चलते मुझे लगा कि इन लोगों को अपना गुस्सा और भावनाएं जाहिर करने का हक है, लेकिन एक सीमित तरीके से और उन्हें इस प्लैटफॉर्म का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। किसी को भद्दी बातें कहना और लोगों से उनकी जिंदगी खत्म करने के लिए कहना कुछ ज्यादा है।”

एक्ट्रेस ने ये भी कहा, ”मुझे बहुत कुछ कहना है लेकिन उन्हें मेरे परिवार के बारे में भद्दी बातें बोलने का कोई हक नहीं है। नहीं तो मैं उन्हें अपनी लाइफ में आने और उनके सीधे तौर पर बात करना चाहूंगी कि उनकी असली परेशानी क्या है। मेरी ड्रेस, मैं जैसे बात करती हूं ऐसा क्या है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।”

यहां देखिये रश्मि के पोस्ट-

बता दें कि रश्मि देसाई ने टीवी में काम करने के साथ साथ कई छोटी बड़ी फिल्मों में भी काम किया जिनमें भोजपुरी, आसामी, गुजराती और बॉलीवुड की फिल्मे शामिल हैं।

Exit mobile version