नई दिल्ली। टीवी की दुनिया से दूर और गांव में प्रकृति के बीच समय बिता रहीं रतन राजपूत अपने ब्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं। उन्होंने अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो सीरियल में बतौर लीड काम किया था,जिसके अलावा रियलिटी शो रतन का रिश्ता भी किया था। हालांकि शो में सिर्फ उनकी सगाई हुई थी। कुछ सीरियल और रियलिटी शो करने के बाद रतन ने चमचमाती दुनिया को अलविदा कह किया और अब वो अपने होम टाउन में ज्यादा से ज्यादा समय बिताती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के कास्टिंग काउच को लेकर अपनी आपबीती सुनाई हैं।
रतन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भी कभी कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं और वो अनुभव बेहद डराने वाला था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का जमाना है और हर किसी को खासकर युवाओं को इस चीज के बारे में पता होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई साल पहले मुझे मुंबई के ओशिवारा के एक होटल में ऑडिशन के लिए बुलाया गया, जहां पहले से जाने-माने चेहरे मौजूद थे लेकिन निर्देशक नहीं थे। मेरा इंटरव्यू को-ऑडिनेटर ने लिया और कहा कि मैंम आपका बहुत अच्छा हुआ है, सर को आपका ही पसंद आएगा। मैंने कहा- ठीक है। जिसके बाद मुझे मिलने के लिए बुलाया गया और मैं अपनी दोस्त के साथ गई।
कोल्ड ड्रिंक को किया गया स्पाइक
रतन ने अब खुलासा किया कि उन्हें एक होटल में बुलाया गया, जहां बैठे होस्ट ने हमें जबरन कोल ड्रिंक पीने के लिए कहा। हमने मना किया लेकिन वो जिद करने लगा। जिसके बाद हमने कुछ ही घूंट लेकर छोड़ दिया। फिर उन्होंने कहा कि वे मुझे दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाएंगे। जैसे ही हम घर पहुंचे हमें अजीब सा महसूस होने लगा, बेचैनी होने लगी। हमें बाद में समझ आया कि हमारी कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया गया था।