News Room Post

Akshay Kumar-Raveena Tandon: “प्यार, सगाई, ब्रेकअप और इल्जाम….”, 20 साल बाद एक दूसरे को गले लगाते दिखे रवीना और अक्षय कुमार

नई दिल्ली। प्यार, सगाई, ब्रेकअप और इल्जाम…इसी सभी चीजों से होकर गुजरी है  एक्ट्रेस रवीना टंडन और अक्षय कुमार की कहानी। मीडिया के सामने एक-दूसरे पर हर तरह के इल्जाम लगाने के बाद दोनों स्टार्स को लंबे समय तक एक दूसरे के साथ नहीं देखा गया था लेकिन हाल में ही सभी गिले-शिकवों को भुलाकर रवीना और अक्षय कुमार को साथ देखा गया। ये मूमेंट देखकर हर कोई हैरान हो गया। तो चलिए जानते हैं कि ये चमत्कारी मूमेंट कहां और कब हुआ।

वायरल हो रहा रवीना और अक्षय का वीडियो

रवीना और अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को साथ में स्टेज पर देखा जा रहा है। इतना ही नहीं दोनों स्टार्स को एक साथ कुछ बातें करते हुए देखा जा रहा है। दरअसल 20 साल बाद अक्षय और रवीना को एचटी स्टाइल अवॉर्ड में देखा गया। इस मौके पर रवीना को ब्लैक एंड ब्राउन गाउन में देखा गया, जबकि अक्षय कुमार ओवरऑल ब्लैक आउटफिट में देखा गया। दोनों को साथ में देख सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों के पुराने रिश्ते को याद कर रहे हैं और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है।

यूजर्स हुए हैरान

खास बात ये रही कि अक्षय कुमार को मोस्ट स्टाइलिश एक्टर का अवॉर्ड मिला, वो भी रवीना टंडन के ही हाथों।एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये किसी सपने को सच होने जैसा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टेज पर आग दी आग।

 

इस तरह के कई रिएक्शन आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि रवीना और अक्षय कुमार ने 90 के दशक में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया था, और तभी से दोनों के प्यार के चर्चे तेज हो गए थे। खुद रवीना टंडन ने इस बात को कबूला था कि उनकी और अक्षय की सगाई की हुई थी। हालांकि अक्षय कुमार ने कभी भी रवीना से सगाई की बात नहीं कबूली थी।

Exit mobile version