News Room Post

नेपोटिज्म पर रवीना का खुलासा, कहा- लोग करियर तबाह करने के लिए डर्टी पॉलिटिक्स करते हैं

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री के अंदर तक हर जगह भाई-भतीजावाद को लेकर बहस हो रही है। इतना ही नहीं इस मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स पर इसकी गाज भी गिर रही है।

इसी बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर बातचीत के दौरान एक नई बहस छेड़ दी है। उनका कहना है कि वो भी इस दौर से गुजर चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले भी वो नेपोटिज्म पर बोल चुकी हैं। वो इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक है जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखी है।

वहीं अब हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर फैल रही बातों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”इसे सनसनीखेज बनाना बंद करें, आप किसी पर आरोप नहीं लगा सकते, फिल्म इंडस्ट्री पर भी नहीं। लोग सिर्फ एक ही तरह से सोच रहे हैं। ये उस बेचारे लड़के के लिए किसी अपमान से कम नहीं है।”

इसके अलावा उन्होंने आगे ये भी कहा, ”मैं मानती हूं, यहां पर राजनीति है। कुछ अच्छे लोग हैं तो कुछ बुरे लोग भी हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो आपकी असफलता के लिए प्लानिंग भी करते हैं। मैं खुद इससे गुजर चुकी हूं। ये वही लोग हैं जो आपको नीचा दिखाते हैं, फिल्म से निकलवा देते हैं।” रवीना का मानना है कि ”ऐसे लोग हर इंडस्ट्री में हैं। लेकिन हम एक हाईप्रोफाइल ग्लैमर जॉब में है, जहां पर ऐसी चीजें हाईलाइट हो जाती है।”

इतना ही नहीं उन्होंने करण जौहर का सपोर्ट करते हुए उन पर लगे आरोपों को पूरी तरह से बकवास और झूठी बातें करार दिया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाने वाले यूजर्स की क्लास ली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी पर सीधा आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है।

Exit mobile version