News Room Post

Patna Shuklla OTT Release in Hindi: पटना शुक्ला बनकर स्कैम का भंडाफोड़ करती नजर आएंगी रवीना टंडन, इस दिन रिलीज हो रही ये सीरीज

Patna Shuklla OTT Release in Hindi: हाल ही में रवीना टंडन की ''कर्मा कॉलिंग'' ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी नई वेब सीरीज ''पटना शुक्ला'' की भी अनाउंसमेंट कर दी है। ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है जिसका ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया है।

नई दिल्ली। करीना कपूर और सुष्मिता सेन के बाद अब रवीना टंडन भी ओटीटी प्लेटफार्म को एक्स्प्लोर करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के भी कई प्रोजेक्ट्स एक के बाद एक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किये जा रहे हैं। हाल ही में रवीना टंडन की ”कर्मा कॉलिंग” ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी नई वेब सीरीज ”पटना शुक्ला” की भी अनाउंसमेंट कर दी है। ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने वाली है जिसका ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए बताते हैं इस वेब सीरीज की रिलीज से जुड़ी सारी डिटेल्स।

पटना शुक्ला का ट्रेलर

रवीना टंडन की नई वेब सीरीज ”पटना शुक्ला” का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में रवीना टंडन तन्वी नाम की एक वकील की भूमिका में होंगी जो एक हाउसवाइफ भी है, घरवालों के लिए खाना बनाती है, सब काम कर करती है और कोर्ट भी जाती है। तन्वी एक बहुत अच्छी हाउसवाइफ है लेकिन वकालत में अबतक खुद को साबित नहीं कर पाई है। लेकिन तन्वी की किस्मत तब एक नया मोड़ लेती है जब उसे एक नया केस मिलता है, जहां वो अन्याय की बोरियों तले दबे सच को ढूंढकर न्याय का उजाला करने आई है। तन्वी रोल नंबर स्कैम केस लड़ने के लिए आगे आती है, जिसमें उसे समाज, परिवार, दबंगों और राजनीतिक दांव पेच से लड़कर जीत के लक्ष्य तक पहुंचना है।

कब होगी रिलीज ?

कई तरह के रोमांच, चौंकाने वाले तथ्यों और राजनीतिक उठा-पटक से भरी रवीना टंडन की नई वेब सीरीज ”पटना शुक्ला” 29 मार्च 2024 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने को तैयार है। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब रवीना टंडन ने इस तरह का कोई बिहार की पृष्टभूमि से सजा किरदार निभाया हो। बल्कि इससे पहले रवीना साल 1999 में आई फिल्म ”शूल” में इस तरह का किरदार निभा चुकी हैं। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना भी हुई थी।

Exit mobile version