News Room Post

Ravi Tandon Passed Away: रवीना टंडन के पिता का निधन, पोस्ट लिख इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, कहा- आपको जाने…

Ravi Tandon Passed Away: रवि टंडन अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता है। 86 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर रवि टंडन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

raveena tandon

नई दिल्ली। ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी हिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक रवि टंडन (Ravi Tandon) का शुक्रवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। रवि टंडन अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता है। 86 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर रवि टंडन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बताया जा रहा है घर पर ही सुबह करीब पौने चार बजे रवि टंडन का निधन हुआ। निधन के बाद रवीना टंडन ने अपने पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा है। एक्ट्रेस की पोस्ट पर अब फिल्म जगत के तमाम लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

पिता के निधन पर रवीना ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सभी की आंखें नम कर दी है। एक्ट्रेस ने पिता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी, मैं कभी भी आपको जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा’।

Exit mobile version