News Room Post

बीमार बच्चे के लिए रवि किशन ने की पैरवी, वीडियो देख निकल आएंगे आंसू

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और राजनेता रवि किशन इन दिनों चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में खुलकर कास्टिंग काउच और लापता लेडीज फिल्म के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने 150 पान खाए थे लेकिन अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी की पैरवी कर रहे हैं और पैरवी करने का स्टाइल भी बहुत अनोखा है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


पोस्ट किया वीडियो

रवि किशन ने खुद अपने इंस्टा वीडियो पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो किसी से फोन पर बात करते दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं- बच्चे की हालत कैसी है…सुनिए शुक्ला जी बच्चे का कुछ पैसा-वैसा न लगे..हम उनके घर बाहर है, बहुत गरीब आदमी हैं। अगर पैसा लगता है तो वो हमसे ले लेना..लेकिन उन लोगों के ऊपर बोझ मत डालना। वीडियो से साफ है कि एक्टर किसी जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं। बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और अपने जिले की जनता की खूब मदद करते हैं। एक्टर की वीडियो देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और उन्हें दिल से दुआ दे रहे हैं।


यूजर्स हुए कायल

एक यूजर ने लिखा- कुछ भी हो सबसे अच्छे इंसान हैं रवि भैया। एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-बहुत सही कहा रवि भैया…..ब्राह्मण आदमी हमेशा देना के लिए ही पैदा होता है। एक अन्य ने लिखा- बहुत अच्छे और सच्चे नेता अभिनेता हैं रवि किशन जी। पोस्ट के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो फिलहाल एक्टर अपनी अनटाइटल फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

Exit mobile version