नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन बड़ी हस्तियों में शामिल हैं। हाल ही में एक्टर को आईफा अवॉर्ड मिला था। ये बात तो सभी जानते हैं कि रवि किशन महादेव के भक्त है और मां पार्वती की आराधना करते हैं। आज रामनवमी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने घर पर खास पूजा की और कन्या पूजन भी रखा। उन्होंने पूजन की बहुत सारी फोटोज अपने इंस्टा पर शेयर की है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। तो चलिए जानते हैं कि पोस्ट में क्या खास है।
कन्याओं का लगाया भोग
रवि किशन सोशल मीडिया के किंग है…वो राजीति से लेकर फिल्मी बातें तक सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने नवमी के मौके मां भगवती की पूजा की है। फोटो में आप देख सकते है कि एक्टर हाथ में लेकर माता रानी की आरती कर रहे हैं। जिसके बाद वो कन्याओं को लिफाफों में पैसे और चॉकलेट दे रहे हैं, जबकि अगली फोटो में वो छोटी छोटी कन्याओं के साथ पोज दे रहे हैं। फोटोज बहुत ही प्यारी और भक्ति से भरी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-चैत्र नवरात्रि की पावन नवमी तिथि पर आज गोरखपुर आवास पर कन्या पूजन किया ।माँ जगदंबा से यही प्रार्थना है कि वे सम्पूर्ण जनमानस पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, सबको आरोग्य, शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करें…जय माता दी।
फैंस ने लगाए जयकारे
फैंस भी सोशल मीडिया पर माता रानी के जयकारे लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-चैत्र शुक्ल पक्ष, राम नवमी. की हार्दिक बधाई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ॐ श्री राम जय राम जय जय राम…जय हिन्द श्री जानकीवल्लभो विजयते…। एक अन्य ने लिखा- जय माता दी.. जय मां शेरावाली। एक दूसरे ने लिखा- बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आप जैसा सांसद गोरखपुर की जनता को मिला है आप पूरी ईमानदारी से गोरखपुर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं बिना किसी लालच के केवल सेवा भाव से गोरखपुर की जनता का सेवा कर रहे हैं।