News Room Post

सुख कर्ता-दुख हर्ता भगवान गणेश को मनाने में लगे रवि किशन, पत्नी के साथ की आरती

नई दिल्ली। भोजपुरी सुपरस्टार और दूसरी बार गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन इन दिनों काफी बिजी हैं।हाल में एक्टर लंबे वेकेशन के बाद विदेश से लौटे हैं। हालांकि अब रवि किशन को बप्पा की आरती में लीन देखा जा रहा है।एक्टर ने पत्नी प्रीति के साथ मिलकर अपने घर पर बप्पा का आगमन किया है। उन्होंने बहुत प्यारी-प्यारी फोटोज और वीडियो पोस्ट की हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज की वीडियो में क्या खास है।


गणपति की शरण में रवि किशन

रवि किशन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।वो पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सब कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। अब एक्टर ने बप्पा की सुबह की आरती की वीडियो पोस्ट की है,जिसमें एक्टर सफेद कुर्ते में दिख रहे हैं और उनकी पत्नी प्रीति भी सफेद सूट और ऑरेंज दुपट्टे में दिख रही हैं। रवि किशन भगवान की आरती कर रहे हैं तो प्रीति मंजीरा बजा रही हैं और आरती गा रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने बहुत ही साज-सज्जा के साथ गणपति को अपने घर में विराजमान किया है।एक्टर ने कैप्शन में लिखा-गणपति बप्पा मोरया।

सन ऑफ सरदार-2 में आने वाले हैं नजर

फैंस भी वीडियो को देखकर गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि रवि किशन बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एक्टर को नीम करोली बाबा धाम, पंचमुखी हनुमान और महादेव की शरण में कई बार देखा गया है।वो एक मौका नहीं छोड़ते हैं कि भगवान के दर पर जाने का। काम की बात करें तो रवि किशन की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 आ रही है,जिसकी शूटिंग चल रही हैं।बाकी ओटीटी पर एक्टर की फिल्म लापता लेडीज आ चुकी है,जिसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है।

Exit mobile version