नई दिल्ली।भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रवि किशन का बोलबाला फिल्मों से लेकर बराबर राजनीति में है, भले ही एक्टर इन दिनों राजनीति पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन एक्टर का डायलॉग जिंदगी झंड बा.. फिर भी घमंड बा..बहुत फेमस हुआ था। अब एक्टर ने अपनी फ़िल्मों में दी जाने वाली गालियों पर खुलकर बात की और कहा कि ये एक इमोशन हैं।
गालियों में एक अलग मिठास है
हाल ही में रवि किशन को एक पॉडकास्ट में देखा गया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि मोहल्ला अस्सी में उन्होंने 450 गालियां दी थी। उन्होंने कहा- गालियां हमारे यहां अवध में एक परंपरा है, संस्कृति है..मिठास है..। जब हम गाली देते हैं तो बुरा नहीं लगता है.. बल्कि लोग ये कहते हैं एक तो गाली आप और दे दो.. आपके मुंह से अच्छा लगता है। बता दे कि रवि में बताया कि बिग बॉस में उन्हें बहुत गुस्सा आता था तो गाली देने का मन करता था लेकिन शो होने को वजह से दे नहीं पाते थे, इसलिए जिंदगी झंड बा.. फिर भी घमंड बा कहकर अपना गुस्सा निकलते थे।
एक गाने को लेकर हुए शर्मिंदा
इसके अलावा एक्टर ने अपने वायरल सॉन्ग तोरा लहंगा उठा देब रिमोट से को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ये गाना मेरी जिंदगी की सभी बड़ी गलती थी, जिसे लिए में आज तक शर्मिंदा हूं।काम की बात करें तो रवि किशन की हाल ही में लापता लेडीज आई थी जिसमें उन्होंने पुलिस वाले का रोल प्ले किया था। लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भी चुना गया था। इसके अलावा एक्टर की वेब सीरीज मामला लीगल है…भी आई थी, इससे फैंस की तरह से अच्छा रिस्पांस मिला था।