News Room Post

R. D. Burman: आरडी बर्मन की बर्थ एनिवर्सरी आज, जानिए पंचम दा की लव स्टोरी जिसके सामने फिल्म की कहानी भी है फेल

नई दिल्ली। आरडी बर्मन एक ऐसी शख्सियत है जिनके बारे में कौन नहीं जानता है। अभिनेता आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनके गाने आज भी लोग सुनते है और सिंगर को याद करते है। राहुल देव बर्मन एक भारतीय संगीत निर्देशक और अभिनेता थे, जिन्हें हिंदी संगीत उद्योग के सबसे महान और सबसे सफल संगीत निर्देशकों में से एक माना जाता है। 1960 से 1990 के दशक तक, बर्मन ने 331 फिल्मों के लिए संगीत रचना की, और अपनी रचनाओं से संगीत समूह को एक नया स्तर प्रदान किया। सिंगर की आज बर्थ एनिवर्सरी है और फैंस भी इन्हें भर-भर के बधाईयां दे रहे है।

आरडी बर्मन की बर्थ एनिवर्सरी आज

आरडी बर्मन की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इनका जन्म 27 जून 1939 को कोलकत्ता में हुआ था। सिंगर के बारे में वैसे तो बहुत से किस्से है लेकिन एक किस्सा ये भी हैं कि सिंगर को पंचम दा भी कहा जाता था और ये नाम उनकी नानी ने रखा था। इस नाम को रखने के पीछे की वजह बताई जाती है कि जब पंचम दा बचपन में रोते थे उनकी रोने की आवाज शास्त्रीय संगीत के पांचवें सरगम ‘प’ की तरह सुनाई देता था जिस कारण इनका नाम पंचम दा रखा गया। इस नाम से ही आज आर डी बर्मन को सब लोग जानते हैं।

आरडी बर्मन की लव स्टोरी

वहीं आरडी बर्मन की लव लाइफ के बारे में बात करें तो ऐसा कहा जाता है कि पंचम दा की पहली पत्नी रीता पटेल आरडी बर्मन की फैन थी और उन्होंने अपने दोस्त से शर्त लगाई थी कि वह सिंगर के साथ डेट पर जाएंगी और वह गई भी थी जिसके बाद दोनों की शादी हो गई। हालांकि, इनकी ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया। फिर आरडी बर्मन की मुलाकात आशा से हुई और धीरे-धीरे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, 4 जनवरी साल 1994 को आरडी बर्मन को दिल का दौरा पड़ा और वह आशा और इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

पहले पंचम दा की माता को उनका आशा भोसले से शादी करना पसंद नहीं आया था जिस कारण आरडी बर्मन को काफी लंबा इतजार करना पड़ा था। लेकिन बाद में सिंगर ने अपनी मां की मौजूदगी में ही शादी की।

Exit mobile version