News Room Post

BMC की ‘गुंडागर्दी’ पर कंगना के वकील ने कहा- हमें जो करना है करेंगे, हार नहीं मानेंगे

Rizwan Siddiqui kangna Office

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangna Ranaut) के दफ्तर पर बीएमसी(BMC) द्वारा चलाए गए बुल्डोजर पर फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट से रोक तो लग गई है लेकिन तबतक BMC ने कंगना के ऑफिस का काफी नुकसान कर दिया था। आपको बता दें कि इसको लेकर अब कंगना के वकील रिज़वान सिद्दीकी ने कहा है कि, हम हार नहीं मानेंगे, उन्होंने काफी नुकसान कर दिया है।

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि किसी के गैरहाजरी में उसके घर तोड़ने आ गए। इतनी बड़ी मिलिट्री लेकर आ गए। यह क्या हरकत है। 40 से 50 पुलिस ऑफिसर लेकर। इतने तो बड़े-बड़े बिल्डरों के घर नहीं आते।”

रिज़वान सिद्दीकी ने बीएमसी की नोटिस को लेकर कहा कि, “जो ‘स्टाप वर्क’ नोटिस दिया था वो बे​बुनियाद है और अवैध है, स्टाप वर्क उनको देना पड़ता है जिनके घर में काम चालू हो। वो अवैध तरीके से घर में घुसे, आस पड़ोस में सबको धमकी देकर घुस गए। नोटिस का जवाब मैंने कल ही दे दिया था।”

उन्होंने आगे कहा कि, “सुबह उन्होंने हमारा जवाब अस्वीकार किया और अस्वीकार करने से पहले ही तोड़ने के लिए वहां लोग मौजूद थे। हमारे पास बहुत कानूनी विकल्प हैं, उन्होंने सं​पत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाया। हमें जो करना है करेंगे, हम लोग शिकस्त नहीं मानेंगे।”

आपको बता दें कि बुधवार को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने कंगना के दफ्तर को तोड़ना शुरू कर दिया था। जिसके बाद कंगना के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां से इस कार्य पर स्टे लगा दिया गया। कंगना के वकील ने दलील दी थी कि बीएमसी ने कोर्ट के आदेश का इंतजार तक नहीं किया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालांकि BMC के मुताबिक कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया गया है।

वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत अपने वादे के मुताबिक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई हैं।

Exit mobile version