News Room Post

Real Name of Amir Khan: आमिर खान नहीं है एक्टर का असली नाम, जानें क्यों बीटाउन में आने बाद बदला अपना नाम

Real Name of Amir Khan: करियर की शुरुआत की बात करें तो आमिर ने यादों की बारात’  से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असल पहचान  ‘कयामत से कयामत तक से बतौर लीड रोल मिली थी।

amir khan1

नई दिल्ली। बी टाउन के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बुद्धिमता का कोई तोड़ नहीं है। स्क्रिप्ट लिखने से लेकर धमाकेदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। एक्टर की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट जाती है हालांकि एक्टर की लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे का कारण बॉयकॉट वेब थी। हालांकि आज हम एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आमिर खान के असली नाम के बारे में बताएंगे।

क्यों छोटा किया आमिर ने अपना असल नाम

भले ही बॉलीवुड में आमिर खान को इसी नाम से जाना जाता है लेकिन फैंस ये जानकर हैरान होंगे कि एक्टर का असली नाम आमिर खान है ही नहीं। आमिर खान का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। इस नाम से एक्टर को बॉलीवुड में कम ही लोग जानते हैं। शॉर्टकट में एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान के नाम से जाने जाते हैं। आमिर ने अपने छोटे नाम के पीछे की वजह भी बताई।


एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था कि मेरे पति का नाम ताहिर हुसैन खान है और चाचा का  नासिर हुसैन खान। जब मैंने इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया तो लोगों से मुझसे कहा कि नाम बहुत लंबा है और इसे छोटा करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया कि या तो हुसैन या खान को नाम से हटा दो। मुझे आमिर खान सुनने में ज्यादा अच्छा लगा। हुसैन मेरा उपनाम है, कुछ लोग इसे लगाने भी पसंद करते हैं लेकिन मुझे आमिर खान ही पसंद आया।

कैसे हुई करियर की शुरुआत

करियर की शुरुआत की बात करें तो आमिर ने यादों की बारात’  से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें असल पहचान  ‘कयामत से कयामत तक से बतौर लीड रोल मिली थी। ‘कयामत से कयामत तक जैसी हिट देने के बाद आमिर खान को लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे और वो आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन चुके हैं।

Exit mobile version