News Room Post

Real Names of Bhojpuri Stars: कोई है मुसलमान तो किसी ने फिल्म के लिए बदला नाम, जानें किन भोजपुरी स्टार्स ने लक के लिए बदला अपना असली नाम

Real Names of Bhojpuri Stars: अब इसे  लक के लिए कह सकते हैं या कुछ खास पहचान पाने के लिए। लेकिन बॉलीवुड में नाम बदलने का चलन आज भी जारी है

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला। अब इसे  लक के लिए कह सकते हैं या कुछ खास पहचान पाने के लिए। लेकिन बॉलीवुड में नाम बदलने का चलन आज भी जारी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स ने भी अपना करियर शुरू करने से पहले अपना नाम बदला है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन-कौन से भोजपुरी स्टार्स हैं, जिन्होंने अपना नाम बदला है।


1. रवि किशन- भोजपुरी एक्टर और नेता रवि किशन आज  भी ओटीटी पर सक्रिय हैं। उन्हें आखिरी बार सीरीज मामला लीगल है में देखा गया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर का असली नाम क्या है। रवि किशन का असली नाम रविंद्र श्याम नारायण शुक्ला है। एक्टर में फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदला था और आज इसी नाम से अपनी पहचान बना ली है।

2. निरहुआ- भोजपुरी फिल्मों में  निरहुआ को कौन नहीं जानता है। फिल्मों में आने के बाद से एक्टर को  निरहुआ के नाम से जाना जाता है लेकिन एक्टर का असली नाम दिनेश लाल यादव है। इस नाम से भी वो इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं।


3.मोनालिसा- हॉटनेस की क्वीन और टीवी की स्टार मोनालिसा को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस ने मोनालिसा के नाम के साथ ही भोजपुरी करियर की शुरुआत की और आज तक टिकी हुई हैं लेकिन एक्ट्रेस का असली नाम अंतरा बिस्वास है।

4. कल्लू-  भोजपुरी के सिंगर कल्लू को कौन नहीं जानता हैं जिनके एक गाने पर लोग थिरकने के लिए मजबूर हो जाते हैं। सिंगर और एक्टर का असली नाम अरविंद अकेला है, जो भोजपुरी इंडस्ट्री को नए-नए गानों से नवाजते रहते हैं।


5. रानी चटर्जी- भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस फिल्मों से लेकर टीवी पर एक्टिव हैं लेकिन एक्ट्रेस का असली नाम रानी नहीं है बल्कि साबीहा शेख हैं, जो धर्म से मुस्लिम हैं। ये नाम उन्हें फिल्मों के दौरान ही मिला।

Exit mobile version