News Room Post

Urfi Javed: ‘छोटा पंडित’ का गेटअप रिक्रिएट करना उर्फी जावेद को पड़ा महंगा, धर्म का मजाक बनाने का लगा आरोप, मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए लाइमलाइट बटोरने वाली उर्फी ने इस बार साल 2007 में आई फिल्म ‘भूलभुलैया’ में राजपाल यादव के द्वारा निभाए गए मशहूर ‘छोटा पंडित’ के गेटअप को रीक्रिएट किया है। लेकिन छोटा पंडित का ये गेटअप करना अब उर्फी को भारी पर गया है और उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिलने लगी है। दरअसल, उर्फी के इस लुक को लोग हिन्दू धर्म का मजाक बनाने वाला बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अब उर्फी ने खुद इस बात की जानकारी दी है और बताया कि उन्हें इस लुक के लिए जान से मारने की धमकी तक मिल रही है।

उर्फी का लुक

उर्फी जावेद का ये नया लुक फिल्म ‘भूलभुलैया’ के ‘छोटा पंडित’ के किरदार से इंस्पायर्ड है। इसमें उर्फी ने भगवा रंग की धोती के साथ भगवा रंग का बॉडी फिट पहना है। इसके साथ ही उर्फी गले में गेंदे के फूल की माला पहने हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने कान में अगरबत्ती लगा रखी है और चेहरे को सिंदूर से रंगा हुआ है। इसके साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि -‘भूलभुलैया के छोटा पंडित के किरदार को तो सभी जानते होंगे, बहुत मेहनत से Halloween पार्टी के लिए तैयार हुई थी लेकिन जा नहीं पाई तो सोचा वीडियो ही डाल दूं।’

ईमेल पर मिली उर्फी को धमकी

लेकिन उर्फी को राजपाल यादव का ये गेटअप करना भारी पड़ गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। उनपर हिन्दू धर्म का मजाक बनाने के संगीन आरोप लगने लगे हैं। यही नहीं उर्फी को डेथ थ्रेट तक आने लगे। जी हां, उर्फी को दो अलग-अलग ईमेल आईडी से ईमेल आया। पहला ईमेल उसे किसी निखिल गोस्वामी नाम के ईमेल ID से आया, जिसमें लिखा था, ‘जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा।’ इसके बाद दूसरा ईमेल रुपेश कुमार नाम के शख्स की मेल आईडी से आया। इस मेल में लिखा था-, ‘हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद, जी लो अपनी जिंदगी, बीच चौराहे पर गोली मारूंगा।’ इन दोनों ईमेल के आने के बाद उर्फी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट भी किया।

उर्फी ने एक्स पर किया पोस्ट

इस पूरे मामले पर रिएक्ट करते हुए उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने यानी रीक्रिएट करने के लिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार को किसी खराब प्रतिक्रिया का सामना नहीं करना पड़ा।’

Exit mobile version