News Room Post

Prithviraj: मच अवेटिड फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट घोषित, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

नई दिल्ली। यशराज फिल्म्स (YRF) की अपकमिंग पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ बीते लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। मल्टी स्टारर फिल्म में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाएंगे। अक्षय कुमार के अलावा मिस वर्ल्ड् का खिताब जीत चुकी मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा पृथ्वीराज के जीवन पर आधारित फिल्म में सोनू सोदू भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले हैं।

YRF के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। यह फिल्म इसी साल 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पृथ्वीराज पर बन रही इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि, इस फिल्म की रिलीज डेट 10 जून इसलिए रखी गई है, क्योंकि इस दिन यश राज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे खास मौके पर YRF ने ‘पृथ्वीराज’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया है।

मानुषी छल्लर निभाएंगी अहम किरदार

मानुषी छल्लर इस फिल्म में राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाने वाली हैं। ये मानुषी के डेब्यू फिल्म है। सोनू सूद फिल्म में महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि, महाकवि चंद बरदाई ने ही पृथ्वीराज रासो नामक प्रसिद्ध हिन्दी ग्रन्थ की रचना की थी।

रिलीज से पहले विवादों में आई फिल्म

ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घिर चुकी है। दरअसल, बीते दिनों फिल्म के नाम पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि, समय के साथ ये मामला शांत हो गया। बता दें कि, साल 2019 में मेर्कस ने इस फिल्म की घोषणा की थी। अब लगभग तीन साल बाद ये फिल्म रिलीज होने जा रही है।

 

Exit mobile version