News Room Post

Mumbai Diaries 2: ट्रेलर के बाद सामने आई  ‘मुंबई डायरीज-2’ की रिलीज डेट, सीरीज में दिखें मजबूर किरदार

MUMBAI DIARIES

नई दिल्ली। वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ का पहला सीजन फैंस को बेहद पसंद आया था, जिसके बाद से फैंस भी लगातार दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। फैंस की एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए 5 अक्टूबर को मेकर्स ने  ‘मुंबई डायरीज-2’  ट्रेलर रिलीज कर दिया था। अब फिल्म की रिलीज की तारीख भी सामने आ गई है, जिसके बाद से सीरीज देखने का एक्साइटमेंट फैंस का काफी बढ़ गया है। तो चलिए जानते हैं कि सीरीज कब और कहां रिलीज होने वाली है।


रिलीज हो चुका सीरीज का ट्रेलर

‘मुंबई डायरीज’ सीजन -2 का ट्रेलर 5 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है और अब रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अमेजन प्राइम ने सीरीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़े कई पोस्टर्स भी शेयर किए हैं। पोस्टर्स को शेयर कर हुए ओटीटी चैनल से लिखा-तूफ़ान के साथ उसे सहने का लचीलापन आता है, मुंबई की आशा को पूरा करें। फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी।बता दें कि फिल्म मुंबई डायरीज एक मेडिकल थ्रिलर है, जोकि एक सरकारी अस्पताल के हालात को दिखाती है, वो भी जब मुंबई जैसे शहर में बारिश आफत बनकर बरसती है। सीरीज की कहानी सिर्फ अस्पताल तक सीमित नहीं है, इसमें अलग-अलग डॉक्टर्स और नर्सों की कहानी भी है। इसके साथ ही मुंबई में बाढ़ जैसे हालातों को भी मार्मिक तरीके से दिखाया गया है।


6 अक्टूबर को रिलीज होगी सीरीज

गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है।सीरीज के दूसरे सीजन में परमब्रत चट्टोपाध्याय, रिद्धि डोगरा,मृण्मयी देशपांडे, टीना देसाई, सोनाली कुलकर्णी , श्रेया धनवंतरी,  प्रकाश बेलावाड़ी, बालाजी गौरी दिख रही हैं, जो सभी मजबूत किरदार निभाते दिख रहे हैं। सीरीज के कई एपिसोड होने वाले हैं लेकिन इसके लिए फैंस को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

 

Exit mobile version