नई दिल्ली। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं और उनकी फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक्टर का गाना “सेनुरा डाल के रिलीज हुआ है जिसमें वो अपनी प्रेमिका की शादी देखकर आंसुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा उनका घघरी गाना भी खूब पसंद किया जा रहा है लेकिन इसी के बीच पवन सिंह के मचऑवेटिड फिल्म बजरंगी की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। फिल्म की तारीख से फैंस बहुत खुश हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
9 मई को रिलीज होने वाली है फिल्म
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें एक्टर हाथ में बंदूक लिए दिख रहे हैं। एक्टर के चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है-पावर स्टार पवन सिंह का नया धमाका “बजरंगी” अब ९ मई से पूरे देश के आपके नजदीकी भोजपुरिया सिनेमाघरों में! Only in theatres!। मतलब फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 2 महीने पहले ही रिलीज हो चुका है और फिल्म के कुछ गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिसमें जय जय बजरंग बली और एक रोमांटिक सॉन्ग हैं।
फैंस ने दिया आशीर्वाद
फैंस भी फिल्म के रिलीज से काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- बजरंगबली का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे बॉस। एक दूसरे यूजर ने लिखा-बहुत भारी फिल्म है भाई आप लोग हमेशा ही है फिल्म का आशीर्वाद दीजिए और हम देखिए को बस में बात कीजिए। एक अन्य ने लिखा- पवन सिंह से आगे जाने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़ेगा। फिल्म की बात करें तो फिल्म में पवन सिंह के अलावा हर्षिता कश्यप, हर्षिता पंवार, अयाज खान, संजीव मिश्रा, गजेंद्र प्रताप द्विवेदी, अंकिता पाठक, आकाश सहाय, संजय वर्मा, अमित अजीत शुक्ला समेत कई स्टार्स शामिल हैं।