News Room Post

Jayeshbhai Jordaar Release: रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट आई सामने, इन फिल्मों को देगी टक्कर

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। दर्शकों को इसकी रिलीज डेट का काफी लंबे समय से इंतजार था। कोरोना महामारी के चलते ये फिल्म लगातार टलती आ रही थी, लेकिन अब रणवीर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म 13 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के निर्माता मनीष शर्मा हैं। बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनूं’  और आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’  की रिलीज डेट भी यही है। ऐसे में फिल्मों में जोरदार टक्कर होना तो तय है।

रणवीर सिंह ने अपने मजेदार अंदाज में यशराज द्वारा जारी रिलीज डेट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नाम है जयेशभाई … और काम है जोरदार !!! रिलीज डेट के लिए वीडियो चेक आउट करें। यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को केवल आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।”

वहीं यशराज फिल्म्स ट्वीट कर लिखते हैं, “सारे हीरो एक तरफ, और जयेशभाई जोरदार एक तारफ! यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है।”रणवीर की इच्छा है कि इस फिल्म को सभी आयु के लोग देखें। उनका मानना है कि जयेशभाई जोरदार की इंस्पायरिंग स्टोरी सभी के दिलों को छू लेगी। रणवीर अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहते हैं, कि “जयेश कोई हीरो नहीं है, लेकिन कहानी में वो जो करता है वो जरूर हीरोगिरी का काम है और यही वो चीज है, जिसकी वजह से मैंने इस फिल्म के लिए हां कहा था।

बता दें, पहले जयेशभाई जोरदार इसी साल फरवरी के महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के डर के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी, लेकिन अब महाराष्ट्र में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है और सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ ओपेन करने की इजाजत दी जा रही है। यही कारण है कि बड़े बजट वाली बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा की जाने लगी हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्मित जयेशभाई जोरदार अब 13 मई, 2022 को रिलीज होगी।

Exit mobile version