News Room Post

तीसरे दिन की पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती NCB दफ्तर पहुंचीं, आज अलग अंदाज में आई नजर

rhea at ncb

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर पहुंच गई हैं। जहां उनसे तीसरे दिन की पूछताछ शुरू हो गई है। सूत्र के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को उनके भाई शोविक (Showik Charkravarty) और सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

रिया चक्रवर्ती का अंदाज आज और दिनों से अलग दिखा है। आज वो अपना मुंह छिपाती नहीं नजर आईं और सिर उठाकर एनसीबी के दफ्तर में दाखिल हुईं। बता दें कि लगातार दो दिनों से रिया चक्रवर्ती अपने को छुपाने की कोशिश करती हुई दिखीं थी पर आज उनके चेहरे पर डर नहीं दिखा।

सुशांत का परिवार बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल करेगा याचिका

रिया चक्रवर्ती की कल रात दर्ज कराई गई एफआईआर के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत का परिवार बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने कल मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने दवाइयों के सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया। मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धारा 430 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और इसे सीबीआई को सौंप दिया है।

रिया पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

सुशांत केस के ड्रग एंगल में रिया और उनके भाई शोविक पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है। शोविक जहां ड्रग्स मामले में पहले से एनसीबी की कस्टडी में है। वहीं रिया से लगातार एनसीबी की पूछताछ जारी है। रिया पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है।

Exit mobile version