News Room Post

रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक समेत सभी आरोपियों की जमानत याचिका हुई खारिज

बता दें कि रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) ने गिरफ्तारी के बाद से दो दिन जेल में बीता चुकी है। जिस दिन कोर्ट(Court) ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी(NCB) के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी।

rhea sad

नई दिल्ली। ड्रग्स कनेक्शन मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की जेल हुई है। ऐसे में रिया के वकील ने उसकी जमानत को लेकर अदालत का रुख किया था। जिसपर रिया और उसके भाई शोविक समेत 6 अन्य की जमानत पर बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। आपको बता दें कि अब अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती व अन्य आरोपियों की जमानत याचिका ठुकरा दी है।

बता दें कि रिया की जमानत याचिका का एनसीबी ने विरोध किया था। NCB ने कहा था कि ये मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मामले में उन्हें अभी आगे और जांच करनी है। ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है। जिसके बाद अब कोर्ट ने रिया, उसके भाई शोविक और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

अब आज कोर्ट ने साफ कर दिया है कि रिया को अभी जेल में कुछ और रातें बितानी होंगी। बता दें कि ड्रग्स कनेक्शन मामले में रिया को कोर्ट ने 14 दिन(22 सितंबर तक) के लिए जेल भेजा है।

बता दें कि बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने गिरफ्तारी के बाद से दो दिन जेल में बीता चुकी है। जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी। इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल है।

Exit mobile version