News Room Post

Rhea Chakraborty: सुशांत की मौत से तबाह हो गई थी रिया चक्रवर्ती की जिंदगी, काले जादू से लेकर चुड़ैल तक का मिला था टैग, एक्ट्रेस ने अब तोड़ी चुप्पी

Rhea Chakraborty: एक्टर के निधन के लगभग 3 साल बाद रिया ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुद को 'चुड़ैल' बुलाए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक मैजिक पर भी बात की। रिया ने बताया कि कैसे जब उन्हें बेल मिली थी तब वो जेल में नाचने लगीं थी। तो आइए बताते हैं रिया ने इस इंटरव्यू में क्या कहा? विस्तार से...

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने बॉयफ्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों के द्वारा उन्हें ‘चुड़ैल’ का टैग दिए जाने पर अब जाकर रिएक्ट किया है। जी हां, एक्टर के निधन के लगभग 3 साल बाद रिया ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुद को ‘चुड़ैल’ बुलाए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक मैजिक पर भी बात की। रिया ने बताया कि कैसे जब उन्हें बेल मिली थी तब वो जेल में नाचने लगीं थी। तो आइए बताते हैं रिया ने इस इंटरव्यू में क्या कहा? विस्तार से…

चुड़ैल बुलाए जाने पर रिया ने तोड़ी चुप्पी

इंडिया टुडे के साथ अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे चुड़ैल नाम पसंद है। मुझे ये बहुत ही दिलचस्प लगता है। अब आप देखिए न उस वक़्त में डायन कौन थी? डायन वो महिला थी जो इस पुरुषप्रधान समाज में अपने तरीके से, उसकी अपनी राय के अनुसार जीती थी। जो पुरुषों की लोकप्रिय राय और पितृसत्तात्मक सोच के खिलाफ थी। उन औरतों की अपनी राय अपने विचार हुआ करते थे। शायद में भी वही औरत हूं, शायद मैं एक चुड़ैल हूं, शायद मैं काला जादू करना जानती हूं.. .इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि यह एक पितृसत्तात्मक समाज है और मेरे बारे में कही जा रही बहुत सी बातें पितृसत्ता के दायरे में थीं।’

जेल के अंदर किया डांस

आगे इंटरव्यू में रिया ने उन दिनों को याद किया जब वो जेल में थी और उन्हें फाइनली बेल मिली थी। रिया ने इसपर कहा- ‘जिस दिन मुझे जमानत मिली, मेरे भाई को जमानत नहीं मिली और मैं टूट गई थी। यह एकमात्र दिन था जब मैं पूरी तरह से टूट गई थी और मैंने अपने साथ जेल में बंद अन्य सभी लड़कियों से वादा किया था कि जिस दिन बेल होगी उस दिन मैं नाचूंगी। बेल तो हो गई लेकिन मैं खुश नहीं थी। इसलिए पहले तो मैंने मना कर दिया और जब जेलर आई उसने मुझसे कहा कि छोड़ दो मत करो तुम !!

लेकिन फिर बाद में मैंने सोचा कि अब मैं जा रही हूं और मैं शायद इन महिलाओं को फिर कभी नहीं देख पाउंगी। अगर मैं 5 मिनट डांस करके इन्हें ख़ुशी दे सकती हूं तो क्यों नहीं और फिर मैंने किया। ये मेरे जीवन का सबसे आनंददायक पल था और फिर हमने जमीन पर लेटकर नागिन डांस किया।’

Exit mobile version