News Room Post

Valentine Day 2023: वैलेंटाइन पर ऋचा ने बनाई ‘अली मेरा देवता’ रील, Video देखकर छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली। 14 फरवरी यानी आज के दिन देशभर में वैलेंटाइन डे की धूम देखने को मिल रही है। हर कोई अपने चाहने वाले को प्यार का इजहार कर रहा है। वैलेंटाइन डे के दिन हर कोई अपने साथी को अनोखा फील करने के लिए कुछ नया ट्राई कर रहे है। बता दें कि 7 फरवरी से शुरू हुआ  वैलेंटाइन डे जो कि 14  फरवरी तक चलता है। वहीं वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए बॉलीवुड के न्यू कपल भी अपने इश्क का इजहार करने के लिए कुछ नया बना रहे है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पति अली फजल को वैलेंटाइन डे पर विश करने के लिए एक रील बनाई। जिसे अभिनेत्री ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो को देखकर हर किसी की हंसी छूट जाएगी।

दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा शादी के कुछ महीने बाद ही पति अली की वजह से रोते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि एक्ट्रेस साल 1986 में आई फिल्म ‘नसीब अपना अपना’ के मशहूर सॉन्ग ‘भला है बुरा है जैसा भी है मेरा पति मेरा देवता है’ पर रील बनाई है। इसमें ऋचा चड्ढा ने फिल्म में चंदू के गेटअप किया हुआ है और रोते हुए दिखाई दे रही है।

ऋचा चड्ढा ने पति अली फजल को टैग करते हुए लिखा, ”My sweet valentine’.  अब उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड सितारे कमेंट कर रहे है। इसके साथ ही वीडियो की प्रशंसा भी कर रहे हैं। खुद अली भी पत्नि के इस रील को देखकर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाए।

इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके इस वीडियो पर जमकर ठहाके लगा रहे है। ज्ञात हो कि लंबे वक्त तक ऋचा और अली फजल को डेट कर रहे थे। जिसके बाद बीते साल को 8 अक्टूबर दोनों ने शादी कर ली थी। बता दें कि दोनों की भेंट फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों करीब आए। पहले ऋचा और अली की दोस्ती हुई । फिर दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और दोनों रिलेशन में आए।

वहीं ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो वो निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी में भी बिजी है। फिल्म में उनके अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी पकंज त्रिपाठी, फरदीन खान समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

Exit mobile version