News Room Post

Richa Chadha: बॉयकॉट करने वाले लोगों को ऋचा चड्ढा ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- कभी फिल्म का सेट भी देखा…

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा फिल्म इंडस्ट्री में अपने बोल्ड और बेबाक स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर अपने बयानों की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी जाती हैं। इस बार फिर एक्ट्रेस अपने स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहे बॉयकॉट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और लिखा है- हिम्मत रखो…वक्त एक दिन जरूर बदलेगा।

बॉयकॉट करने वाले लोगों पर साधा निशाना

दरअसल ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गणपति बप्पा का विसर्जन कर रही हैं। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-दस दिन के गणपति विसर्जन के बाद मैं घर से निकली हूं..। साथ ही प्रार्थना करती हूं कि  कैसे हम हिंदी फिल्म उद्योग में हर रोज शूटिंग शुरू करते हैं..। मुझे हैरानी होती है है कि क्या हिंदी फिल्म उद्योग को बकवास कहने वाले लोग कभी सेट पर गए हैं और वहां काम करने वाले लोगों को देखा है। उन्होंने आगे लिखा- मुझे लगता है कि बॉयकॉट सिर्फ कलाकारों को काम न मिले इस लिए किया जाता है।  मेरा यह भी मानना ​​है कि फिल्म ने काफी मुनाफा कमाया है! सिस्टम को बदलना टूटना होगा। जल्द ही सब कुछ बदल जाएगा। मुझे इस बात पर यकीन हैं।


यूजर्स कर रहे कमेंट

इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- बिना हाथ उठाए थप्पड़ मारना इसे कहते हैं मैम। गौरतलब है कि ऋचा चड्ढा और अली फजल लंबी डेटिंग के बाद इसी साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं। खबरें हैं दोनों स्टार्स ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि दोनों स्टार्स ने शादी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version