News Room Post

Rihanna’s Dance In Anant-Radhika Pre Wedding: रिहाना का डांस देख कर यूजर्स को आई राखी सावंत की याद, कहां- 52 करोड़ बर्बाद

Rihanna's Dance In Anant-Radhika Pre Wedding: वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि रिहाना 52 करोड़ लेकर इस तरीके का अश्लील डांस करने के लिए आईं थी। एक यूजर ने लिखा- इससे अच्छा डांस तो राखी सावंत कर देती और घर का पैसा घर में ही रह जाता।

नई दिल्ली। मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की चमक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। पूरा बॉलीवुड इस वक्त प्री वेडिंग फंक्शन को एंजॉय कर रहा है। देर रात प्री वेडिंग फंक्शन में चार-चांद लगाने के लिए इंटरनेशनल सिंगर और परफार्मर रिहाना ने परफॉर्मेंस दी, जिसमें पूरे अंबानी परिवार को स्टेज पर रिहाना के साथ डांस करते हुए देखा गया, लेकिन अब रेहाना का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अजीबोगरीब डांस कर रही हैं और यूजर्स उनके डांस स्टेप को अश्लील बता रहे हैं।

 

रिहाना का अश्लील डांस

रिहाना का एक डांस का एक वीडियो सामने आया है ,जिसमें वो स्टेज पर अजीबोगरीब डांस मूव्स करती दिख रही हैं। भारतीय संस्कृति के लिहाज से डांस काफी बोल्ड है, जिसे लेकर अब यूजर्स सवाल कर रहे हैं।


यूजर्स को रिहाना के डांस मूव्स अश्लील लग रहे हैं और उनका कहना है कि ये 52 करोड़ की बर्बादी है। यूजर्स रेहाना को राखी सावंत और नोरा फतेही से भी जोड़ कर देख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स ने क्या-क्या कहा है।

यूजर्स को नहीं भाया

एक यूजर ने लिखा- अंबानी परिवार ने 52 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- इससे अच्छा डांस तो राखी सावंत कर लेती है, उसे बुला लेते। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये रिहाना का चोली के पीछे क्या है” का लेटेस्ट वर्जन है।


वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि रिहाना 52 करोड़ लेकर इस तरीके का अश्लील डांस करने के लिए आईं थी। एक यूजर ने लिखा- इससे अच्छा डांस तो राखी सावंत कर देती और घर का पैसा घर में ही रह जाता।बता दें कि एक रात परफॉर्मेंस करने के बाद रिहाना वापस अपने देश रवाना हो चुकी हैं।

Exit mobile version